-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

मैं एक professional man हूँ , मैं एक इंजीनीयर हूँ मुझे इस profession मे लगभग 11 साल हो चुका है उसी के साथ साथ मैं जब कॉलेज मे था तो उसी समय से राजनीती मे आ गया और लगभग 18 साल होने जा रहा है .....

मैं एक professional man हूँ , मैं एक इंजीनीयर हूँ मुझे इस profession मे लगभग 11 साल हो चुका है उसी के साथ साथ मैं जब कॉलेज मे था तो उसी समय से राजनीती मे आ गया और लगभग 18 साल होने जा रहा है .....

मैं एक professional man हूँ , मैं एक इंजीनीयर हूँ मुझे इस profession मे लगभग 11 साल हो चुका है उसी के साथ साथ मैं जब कॉलेज मे था तो उसी समय से राजनीती मे आ गया और लगभग 18 साल होने जा रहा है |
 मैं पटना से belong करता हूँ ,शुरूआती दौड मे मैं पटना से चुनाव लडने का इच्छुक था लेकिन बाद मे पटना की बनावट कुछ ठीक नही रही और ज़ातिय आधार पर voting cast करने का सिलसीला चला अब मैने भी फैसला कर लिया की मैं चुनाव नही लड़ूँगा लेकिन पार्टी के लिए काम करता रहूँगा और अपने कार्यकर्ता के हक के लिए लड़ता रहूँगा ,मेरे दोस्त जो तीस चालिस सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और वो चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनकी आवाज मैं बनुँगा | मैं एक साधारण परीवार से belong करते हूए education हासील करते हूए अपने good nature से माशाल्लाह समाज मे बहुत wide circle बनाया उसमे judges , police officer , MLA , Minister , politician's , Top most lawyer , Doctor , engineer और इलाके और शहर के हर तबके के साथ मैने अच्छा relation स्थापित किया .मैने कभी आमीरी गरीबी , literate और illiterate के आधार पर ऊँच निच नही किया | मेरे nature मे शामिल है सभी को सम्मान देना और मैने ऐसा भी कभी नही किया की power वाले लोगो को तरजिह दिया और वो power से हट गए तो मूँह फेर दिया , मैं relation अटूट बनाता हूँ |
 मैं कोई चुनाव तो नही लडा लेकिन अपने जो लोग है जिस काम के लिए बोला मैं उनके लिए हमेशा खडा रहा |
मैं थोड़ा religious भी हूँ और चाहता हूँ की ज़्यादा वक़्त ईबादत मे गुजरे लेकिन धार्मिक होने के साथ साथ मैं बहुत लचीला हूँ और मुझ मे हिन्दू और मुसलमानं का कोई feelings नही वो सब हमारे भाई हैं , मैं ज़ाती , धर्म , bsckward और forward , पठान , सैयद , शेख , मल्लिक, अंसारी और रायीन जैसे चीजों पर beleive नही करता |
आप सब लोग दुआओ से नवाज दे और नेक अमल के लिए अल्लाह से दुआ करदे और मै भी अल्लाह से दुआ करता हू की आप सब लोग भी अच्छे से रहें । 

0 Response to "मैं एक professional man हूँ , मैं एक इंजीनीयर हूँ मुझे इस profession मे लगभग 11 साल हो चुका है उसी के साथ साथ मैं जब कॉलेज मे था तो उसी समय से राजनीती मे आ गया और लगभग 18 साल होने जा रहा है ....."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article