पटना साहिब में जन सुराज की जन संवाद सभा : “सही लोग – सही सोच – सामूहिक प्रयास, बिहार बदलाव की ओर कदम”
सोमवार, 8 सितंबर 2025
Comment
पटना साहिब में जन सुराज की जन संवाद सभा : “सही लोग – सही सोच – सामूहिक प्रयास, बिहार बदलाव की ओर कदम”
पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के श्री महावीर मंदिर पंचायत समिति, दाहुचक नगला (मालसलामी) में आज जन सुराज पार्टी की ओर से एक भव्य जन संवाद सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही गांव-गांव से आए सैकड़ों महिला-पुरुष और युवाओं ने प्रशांत किशोर जी की विचारधारा एवं उनके बिहार बदलाव के विज़न से प्रभावित होकर जन सुराज पार्टी का दामन थामा।
लोगों ने सदस्यता ग्रहण करते हुए यह भरोसा जताया कि बिहार की राजनीति और व्यवस्था में आम लोगों की भागीदारी से ही वास्तविक परिवर्तन संभव है।
इस बिहार बदलाव जन संवाद जनसभा में स्थानीय ग्रामीण, व्यापारी, किसान, मजदूर, महिलाएँ और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सभा स्थल पर उत्साह और उमंग का ऐसा माहौल था जिसने यह संदेश दिया कि पटना साहिब विधानसभा अब बदलाव की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ाने को तैयार है।
मुख्य वक्ता जन सुराज पार्टी के पटना साहिब विधानसभा नेतृत्वकर्ता श्री रंजीत प्रभाकर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा—
“पटना साहिब केवल आस्था और ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह शिक्षा, व्यापार और संस्कृति का भी केंद्र है। अफ़सोस की बात है कि यहां के युवाओं को रोज़गार के लिए बाहर जाना पड़ता है और आम जनता बुनियादी सुविधाओं के अभाव में परेशान रहती है।
जन सुराज का उद्देश्य है कि पटना साहिब को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और इसे शिक्षा एवं रोज़गार का आदर्श क्षेत्र बनाया जाए।”
सभा में युवाओं ने रोज़गार, कौशल विकास केंद्र और उच्च शिक्षा संस्थानों की मांग रखी।
महिलाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं, सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर अपनी चिंताएँ साझा कीं।
बुज़ुर्गों और स्थानीय नेताओं ने कहा कि लंबे समय से यह क्षेत्र उपेक्षित रहा है और अब जनता ठोस विकास एवं जवाबदेह नेतृत्व चाहती है।
सभा में शामिल लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि प्रशांत किशोर जी की यह पहल केवल राजनीति बदलने की कोशिश नहीं है, बल्कि बिहार की सोच और सिस्टम को बदलने का आंदोलन है।
जन संवाद के इस मंच पर यह तय हुआ कि जन सुराज की नीति – “सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास” – ही बिहार को नई दिशा दे सकती है।
कार्यक्रम का संचालन जन सुराज कार्यकर्ताओं ने किया और अंत में सामूहिक संकल्प लिया गया कि—
👉 पटना साहिब विधानसभा को बदलते बिहार का मॉडल क्षेत्र बनाया जाएगा और यहां से बदलाव की बयार पूरे राज्य में फैलाई जाएगी।
इस मौके पर पूनम देवी महिला अध्यक्ष पटना जिला ,अरविंद कुमार,शंकर गुप्ता,गुड्डू,प्रभात जायसवाल,संजय कुमार,मनीष यादव,शमीम राईन,नीतू देवी,पीयूष पांडे,एस दानिश अहमद,गुलशन सिंह,जितेंद्र मिश्रा,उत्तम मेहता,अभिषेक मेहता,विकास कुमार गुप्ता,नवनीत कुमार ,कन्हाई यादव ,मनीष प्रकाश, फैज़ अनवर,नीतू चंद्रवंशी,सविता देवी,गीता देवी,मीना देवी, रीता देवी,रामप्यारी देवी, फूल्मतिया देवी,अनिता देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष और युवाओं ने इस बिहार बदलाव जन सभा में उपस्थित रहें।
0 Response to "पटना साहिब में जन सुराज की जन संवाद सभा : “सही लोग – सही सोच – सामूहिक प्रयास, बिहार बदलाव की ओर कदम”"
एक टिप्पणी भेजें