-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

आम जनता इस योजना का लाभ दूसरे कार्यों के बढ़ाने में मददगार

आम जनता इस योजना का लाभ दूसरे कार्यों के बढ़ाने में मददगार


पटना सिटी 12 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी पटना महानगर अध्यक्ष श्री रूप नारायण मेहता, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, मीडिया प्रभारी प्रदीप काश ने बिहार सरकार द्वारा जनहित में 125 यूनिट बिजली फ्री योजना पर मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से समाज के निचले स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण होगा।



पटना सिटी विधानसभा क्षेत्र में मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थी 125 यूनिट बिजली के उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवम्बर 2005 में हमारी सरकार ने बिजली के क्षेत्र में व्यापक सुधार हेतु बड़े पैमाने पर काम किया गया। 15 अगस्त 2012 को स्वतंत्रता दिवस मैने कहा था कि "हम बिजली के क्षेत्र में सुधार लायेंगे और सुधार नहीं ला पाए तो लोगों के बीच वोट मांगने नहीं जायेगे।" इसके बाद राज्य के सभी गांवों और टोलों में बिजली पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए गए। हम सभी लोगों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं।

मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल के अधिकांश हिस्से का वहन राज्य सरकार द्वारा विद्युत अनुदान के रूप में किया जा रहा है।

राज्य के लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की इस मुहिम में सरकार ने तय कर दिया है कि 01 अगस्त, 2025 से यानि जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को अब प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली के खपत पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के सभी 1 करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ होगा।

0 Response to "आम जनता इस योजना का लाभ दूसरे कार्यों के बढ़ाने में मददगार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article