
30 जुलाई को प्रयास संस्था द्वारा विश्व-मानव तस्करी दिवश पर विभिन्न सरकारी हितधारको के साथ में मिलकर जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गुरुवार, 31 जुलाई 2025
Comment
Sr News Bihar Network: 30 जुलाई को प्रयास संस्था द्वारा विश्व-मानव तस्करी दिवश पर विभिन्न सरकारी हितधारको के साथ में मिलकर जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास निगम पटना जिला बाल संरक्षण इकाई पटना जिला बाल कल्याण समिति पटना एवं पटना रेलवे स्टेशन से स्टेशन मास्टर, R.P.F, एवं रेलवे चाइल्ड लाइन के वरीय पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर लोगों को जागरूक किया गया साथ ही साथ बाल-अपराध पर भी लोगो को बताया गया। इसके माध्यम से बच्चों पर हो रहें अपराध के रोक-थाम पर विशेष रूप से चर्चा की गई इस अवसर पर लोगों ने बढ़ चर कर हिस्सा लिया। इन सारी बुराइयों को खत्म करने हेतु लोगों को शपथ भी दिलाया गया। इस कार्यक्रम में प्रयास संस्था के सुधा कुमारी, धिरज भारती, नागेन्द्रनाथ, स्वीटी- कुमारी एवं मनिष जी, उपस्थित रहे।
0 Response to "30 जुलाई को प्रयास संस्था द्वारा विश्व-मानव तस्करी दिवश पर विभिन्न सरकारी हितधारको के साथ में मिलकर जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें