-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

कार्मिक ने आर पी एफ को हराकर जीता अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता

कार्मिक ने आर पी एफ को हराकर जीता अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता


 *कार्मिक ने आर पी एफ को हराकर जीता अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता*

आज दिनांक 27.06.2025 को अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोनपुर रेलवे क्लब में खेला में गया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद मंडल क्रीड़ा अधिकारी मनीष सौरभ सहायक कीड़ा अधिकारी आशीष कुमार एवं अन्य अधिकारी गण के मौजूदगी में संपन्न हुआ।

पुरुष वर्ग में टीम इवेंट में कार्मिक विभाग सोनपुर की टीम पहला स्थान प्राप्त किया। जिसमें पर्सनल विभाग के फैज, शमशेर अमिताभ ने टीम इवेंट में विजेता हुए। दूसरे स्थान आर पी एफ की टीम रही जिसके कप्तान लोकेश कुमार शाह एवं अमित सिंह राजीव राजीव सिंह, तीसरे स्थान पर इंजीनियरिंग विभाग रही। अमित, अजीत, जावेद रंजीत कुंदन इन लोगों ने तीसरा स्थान ऑल ओवर में पक्का किया।

महिला संवर्ग में भी विजेता कार्मिक विभाग की टीम रही। कार्मिक विभाग टीम के कप्तान कुमारी माला एवं तीन की अन्य सदस्या निर्मला, आयशा खान, प्रिया श्रुति आदि थी।

सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के द्वारा पुरस्कार और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस सफल आयोजन में भूमिका में रेफरी के भूमिका में उज्जवल प्रकाश, नवाब, आजाद, दीपू स्कोर रॉबिन लकड़ा, मिथिलेश एवं ज्योति इन लोगों ने भी अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का देख-रेख मंडल कीड़ा संघ क्रिकेट सचिव संतोष प्रकाश सिंह के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ।

0 Response to "कार्मिक ने आर पी एफ को हराकर जीता अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article