
दीघा आशियाना रोड पर किडजी स्कूल का उद्घाटन, प्लेग्रुप से कक्षा 5 तक मिलेगी शिक्षा
दीघा आशियाना रोड पर किडजी स्कूल का उद्घाटन, प्लेग्रुप से कक्षा 5 तक मिलेगी शिक्षा
पटना। पटना के दीघा आशियाना रोड पर रविवार को किडजी स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि IPS अमित लोढ़ा, प्राचार्य डॉ. आयशा फातिमा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर स्कूल का शुभारंभ किया।
इस स्कूल में बच्चों को प्लेग्रुप से लेकर कक्षा 5 तक की प्रारंभिक शिक्षा दी जाएगी। निदेशक मोहम्मद यासिर इमाम ने बताया कि बच्चों की शुरुआती शिक्षा को मजेदार और प्रभावी बनाने के लिए यह स्कूल खोला गया है, जिसमें खेल-खेल में पढ़ाई कराई जाएगी।
एडीजी अमित लोढ़ा ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा बच्चे के मानसिक और बौद्धिक विकास की नींव होती है। प्राचार्य डॉ. आयशा फातिमा ने बताया कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर भी ध्यान दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में स्कूल के प्रति उत्साह है, क्योंकि अब उन्हें बच्चों की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। डायरेक्टर यासिर इमाम ने बताया कि भविष्य में प्लस 12 तक के स्कूल भी खोले जाएंगे।
इस अवसर पर मोहम्मद खुर्शीद, सुपर 30 के संस्थापक रहमान सर, सिराज अनवर, प्रभात हॉस्पिटल के संचालक तवरेज आलम, युवा उद्यमी अमित कुमार, तारिक रहमान, नालंदा के शिक्षाविद नाजरा पैकर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "दीघा आशियाना रोड पर किडजी स्कूल का उद्घाटन, प्लेग्रुप से कक्षा 5 तक मिलेगी शिक्षा"
एक टिप्पणी भेजें