
आयशा फातिमा ने किया दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन
शनिवार, 22 मार्च 2025
Comment
Sr News Bihar Network : दिनांक 21/03/2025 को रमजान के पाक महीने में आपसी भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से सालूगंज इलाके में बीआर फाउंडेशन की ओर से भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम का आयोजन में राजद नेत्री आयशा फातिमा और समाजसेवी यासिर इमाम की भी भागीदारी भी थी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस विशेष मौके पर समाजसेवी टूपटुप मल्लिक भी मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने रोजा इफ्तार किया और साथ बैठकर भाईचारे का संदेश दिया।
इस आयोजन के माध्यम से समाज में आपसी प्रेम, एकजुटता और मेलजोल को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे समाज को जोड़ने वाला एक सकारात्मक कदम बताया। इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू खान, रेहान नवाज, अंकुश कुमार, बारीक, अमजद, शाकिर, साबिया, जाहिद, आतिफ, नदीम, इमरान, आशिफ अमन, तन्मय राज मौजूद रहे।
0 Response to "आयशा फातिमा ने किया दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें