-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

आप सबकी आवाज पार्टी ( आसा पार्टी) का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया

आप सबकी आवाज पार्टी ( आसा पार्टी) का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया


 दिनांक 23/2/2025 को पटना सिटी के ऐतिहासिक मंगल तालाब समीप रामदेव महतो सभागार के शहीद घसीटा राम एटोडोरीयम में रविवार को आप सबकी आवाज पार्टी ( आसा पार्टी) का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आरसीपी सिंह को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रंजीत प्रभाकर यादव ने किया । विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर सी पी सिंह बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,डॉ ललिता महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया । जिसमे बाद बड़े से माले के साथ सम्मेलन में शामिल होने को आए सभी अतितियों का स्वागत किया । जिसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए सभी राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर के नेताओं का स्वागत पटना साहिब विधान सभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा अंग वस्त्र माता एवं शॉल ओढा कर किया गया । कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने को आए जिला भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित अपने अध्यक्षीय भाषण में आरसीपी सिंह को हाथों को मजबूत कर आसा पार्टी के सदस्यता अभियान को बड़ा करने का सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया । 

कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य वक्ता पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह आसा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पार्टी के संस्थापक आरसीपी सिंह अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को कहा की ये पटना साहिब की धरती कोई मामूली घरती नहीं हैं बल्कि यहाँ से न जाने कितने शासक ने इस धरती से जन्म लिया हैं और कई वर्षों तक यहाँ से शासन को बेहतर ढंग से चलाया गया है .

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र प्रसाद साह,प्रगति यादव,मनीष यादव,कीर्ति यादव.गोरख यादव,मो शमीम,मो शब्बीर अमर सिन्हा,वीशन बिट्टू,अमर राय,विजय शर्मा,रामबंधु वत्स,डॉ ललिता,संजु पटेल,रेनू प्रजापति,पंकज शर्मा,अमितेश पटेल,सोमन शंकर पटेल,रोहन प्रजापति,भरत यादव,नेता राय,पियूष पण्डे समेत कई नेतागन शामिल रहें . इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने आप सबकी आवाज़ (आसा) पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया जिसमें लाली देवी निषाद,सुदामा देवी,आशा देवी,फुला देवी,शकुन्तला देवी,लक्ष्मी देवी,सरस्वती देवी,सरिता देवी,अर्जुन सिंह,रतन राय,सुधीर कुमार,मंतु यादव,चन्दन यादव,रंजित राय,सोनू यादव मदन मिस्त्री समेत कई लोगों ने आसा पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया ।

0 Response to "आप सबकी आवाज पार्टी ( आसा पार्टी) का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article