
बरनवाल समाज के आदि पुरुष यौधेय गण के प्रवर्तक महाराजा अहिबरन महाराज जी की जयंती बरनवाल भवन, कदमकुंआ, पटना में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया
26 दिसंबर, 2024 (गुरुवार) को बरनवाल समाज के आदि पुरुष यौधेय गण के प्रवर्तक महाराजा अहिबरन महाराज जी की जयंती बरनवाल भवन, कदमकुंआ, पटना में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह 8 बजे हवन-पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया।
शोभायात्रा में घोड़ों पर बच्चियों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई बनकर एवं 50 स्कूटी पर महिलाओं द्वारा भगवा पगड़ी पहन मराठी पहनावे में अगुवाई कर रही थीं। ढोल-ताशा के साथ सजी-धजी सैकड़ों महिला-पुरुषों द्वारा झंडा एवं बैनर लेकर नगर भ्रमण किया गया।
मुख्य कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दोपहर 12 बजे अखिल भारतीय बरनवाल महासभा के अध्यक्ष श्री शशिभूषण बरनवाल, महासचिव श्री प्रदीप बरनवाल, सं. मंत्री श्री ज्योतिप्रकाश बरनवाल एवं बिहार प्रदेश बरनवाल महासभा के अध्यक्ष श्री राजु बरनवाल, उपाध्यक्ष श्री प्रिंस कुमार राजु, उपाध्यक्ष ओंकारनाथ बरनवाल, संरक्षक प्रो० अनिल कुमार गुप्ता के साथ पटना के समाजसेवी डॉ० अजय प्रकाश एवं समस्तीपुर के समाजसेवी पंकज कुमार बरनवाल के अलावा बरनवाल भवन न्यास के के अध्यक्ष श्री अमरनाथ शाह छेदी, सचिव श्री अशोक कुमार बरनवाल आदि द्वारा महाराजा अहिबरन जी को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित की गयी। पश्चात् उपस्थित प्रबुद्ध लोगों द्वारा पुष्पांजलि के उपरांत एवं प्रबुद्ध महिला समिति के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आरती गान किया गया। इसी क्रम में श्रीगणेश वंदना, स्वागत गान एवं श्रीकृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुति मातृ-शक्ति द्वारा किया गया !
इसके उपरांत समारोह के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं पटना बरनवाल महासभा के कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान मोमेंटों एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया। समारोह में बरनवाल समाज के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, नशा मुक्त बिहार, दहेज मुक्त विवाह, भ्रुण हत्या, रक्तदान, एवं सर्व शिक्षा अभियान का संकल्प लिया गया।
इस अहिबरन जयंती समारोह में बच्चों द्वारा एक से बढकर एक मनोरंजक, मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें ग्रुप डांस, सोलो डांस आदि थे। इस अवसर पर इन बच्चों के अलावा 22 दिसंबर को आयोजित चित्रकला एवं मेंहदी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार से मंचासीन अतिथियों के करकमलों सम्मानित किया गया। शेष प्रतिभागियों के बीच सांत्वना पुरस्कार भी मंचासीन अतिथियों द्वारा वितरित किये गये।
इस अवसर पर बरन कन्या उत्थान सेवा समिति, पटना के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार 'गुड्डू' एवं महासचिव श्री अनिल कुमार गुप्ता 'बब्लू' ने घोषणा की कि विगत वर्षों की भांति आगामी वर्षों में भी आर्थिक रुप से कमजोर बेटियों के विवाह में 51 हजार रूपया प्रतिवर्ष नगद एवं वैवाहिक सामग्री का सहयोग किया जायेगा। संध्या 6 बजे "प्रचंड ज्योत" के साथ शेरों वाली मैया का भव्य जागरण का आयोजन किया गया।
इस समारोह की अध्यक्षता पटना बरनवाल महासभा के अध्यक्ष श्री जयशंकर बरनवाल ने की। महासचिव श्री अनिल कुमार गुप्ता 'बब्लू' ने स्वागतकर्ता के रूप में सभी आमंत्रितों का स्वागत किया, जबकि मंच संचालन सचिव श्री विवेक हर्ष जी ने किया। समारोह के अंत में समिति के संगठन सचिव श्री अनूप भरतिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
महाराजा अहिबरन जी का जयंती समारोह को सफल बनाने में आयोजन समिति के रूप में पटना बरनवाल महासभा एवं बरनवाल भवन न्यास पटना की सराहनीय भूमिका रही। विशेष कार्यभार सहयोग, पटना महानगर समिति से उपाध्यक्ष श्री दीपक बरनवाल, कोषाध्यक्ष सुनील जी, संगठन सचिव अनुप भरतिया, मुकेशकांत जी, डा. रंजीत जी, अरूण जी 'टेलवां', ब्रजकिशोर जी, संजय कुमार बरनवाल, अजय गोयल जी, शीतल कान्त, प्रेरणा बरनवाल, सुधा बरनवाल, ज्योति बरनवाल के द्वारा किया गया।
सहयोगी समिति के रूप में बरनकन्या उत्थान सेवा न्यास, बरनवाल प्रबुद्ध महिला समिति, अहिबरन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा महत्वपूर्ण कार्य संपादित किये गये। इस जयंती समारोह में लगभग 1150 लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन माता के जागरण के बाद रात्रि 9 बजे प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।
0 Response to "बरनवाल समाज के आदि पुरुष यौधेय गण के प्रवर्तक महाराजा अहिबरन महाराज जी की जयंती बरनवाल भवन, कदमकुंआ, पटना में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें