-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल मे आने वाले मरीज एवं मरीज के परिजनों ने अल्ट्रासाउंड नहीं होने के कारण खूब हंगामा किया हंगामा

श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल मे आने वाले मरीज एवं मरीज के परिजनों ने अल्ट्रासाउंड नहीं होने के कारण खूब हंगामा किया हंगामा


आज फिर दूसरे दिन भी श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल मे आने वाले मरीज एवं मरीज के परिजनों ने अल्ट्रासाउंड नहीं होने के कारण खूब हंगामा किया हंगामा सुन श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल सुधार समिति के महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने मरीज एवं मरीज के परिजनों का हंगामा को देख सीनियर डॉक्टर अर्जुन राम स्थानीय ख़ाजेकला के  पदाधिकारी ने मिलकर मामला शांत कराया!तथा  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे के सरकारी नंबर पर फोन कर उनके आप्त सचिव श्री अमिताभ सिंह को जानकारी दी गई! डॉ अर्जुन राम जी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड विभाग में चार रेडियोलॉजी डॉक्टर प्रतिमुक्त है डॉक्टर शिखा रानी,डॉक्टर किरण कुमारी,डॉ वीरेंद्र कुमार एवं पीजीआई के थर्ड ईयर के डॉक्टर आनंद गुप्ता है! डॉ वीरेंद्र कुमार जो तीन माह के लिए इकरानामा के आधार पर आय थे जो अब उनका  खत्म हो चुका है!डॉक्टर किरण कुमारी जो मेडिकल रिलीफ में छुट्टी चली गई है डॉक्टर शिखा रानी को प्रतिदिन यहां अल्ट्रासाउंड करना था मगर किसी कारणवश वह भी नहीं आई है! इसके कारण से समस्या उत्पन्न हो रहा है!

मरीज के परिजन ने  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे के खिलाफ  जमकर नारेबाजी! सुधार समिति के महासचिव बलराम चौधरी ने कहा कि अस्पताल में ज्यादातर लोग गरीब महिलाएं प्रतिदिन प्रसव कराने आती है!उनका अल्ट्रासाउंड कराना बहुत ही जरूरी होता है उस स्थिति में  लौट कर जाना पड़ता है माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मांग की है कि ऐसे रेडियोलॉजी डॉक्टर को हटाया जाए तथा यथाशीघ्र डॉक्टर की प्रति नियुक्त की जाए! उन्होंने कहा कि अस्पताल में अधीक्षक के नियुक्ति सहित सदर अस्पताल में मरीज को मिलने वाली सुविधा के मांग को लेकर घंटो आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया

प्रदर्शन के उपरांत कहा कि लगभग 10 माह से अधीक्षक की नियुक्ति नहीं होने के कारण अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है पटना ऐसे राजधानी में स्वास्थ्य व्यवस्था का ये हाल है तो पूरे बिहार में क्या हाल होगा!पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी यादव ने मिशन 60 के तहत पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया था मगर आज स्वास्थ्य व्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं है पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे चल रहा है! पैथोलॉजी विभाग में हमेशा मशीन खराब होने के कारण मरीज को जांच करने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है लगभग एक माह से एंटी रेबीज वैक्सीन सहित कई दवाई जो अस्पताल से खत्म हो चुके हैं मरीजों को बाहर से लाना पड़ रहा है! बलराम चौधरी ने कहा कि ऑर्थोपेडिक डॉक्टर,हार्ट का डॉक्टर न्यूरो के डॉक्टर, प्रसव विभाग आदि अस्पताल में मरीजों को 24 घंटा सभी तरह के सुविधा की मांग को लेकर अस्पताल के मुख्य द्वार पर सुधार समिति के द्वारा सोमवार को धरना दिया जाएगा!तथा एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को मिलकर ज्ञापन सौपेग!                              

0 Response to "श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल मे आने वाले मरीज एवं मरीज के परिजनों ने अल्ट्रासाउंड नहीं होने के कारण खूब हंगामा किया हंगामा "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article