
श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल सुधार समिति के द्वारा अस्पताल के मुख्य गेट पर अस्पताल में अधीक्षक की नियुक्ति एवं सदर अस्पताल में मरीज को मिलने वाली सुविधा के मांग को लेकर घंटो आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया
आज श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल सुधार समिति के द्वारा अस्पताल के मुख्य गेट पर अस्पताल में अधीक्षक की नियुक्ति एवं सदर अस्पताल में मरीज को मिलने वाली सुविधा के मांग को लेकर घंटो आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया! प्रदर्शन कर रहे हैं सुधार समिति के महासचिव पूर्व पार्षद बलराम चौधरी उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद,देवरतन प्रसाद, पेंशनर समाज के श्री अमोद कुमार इबरार अहमद रजा सुजीत कसेरा,साबिर अली,शरीफ अहमद रंगरेज शमीम अख्तर मुन्ना जायसवाल सरदार दया सिंह बबलू जायसवाल एजाजुद्दीन उर्फ सानू रघुनाथ प्रसाद त्रिभुवन यादव सनोवर खान दीना ठाकुर आदि सैकड़ो लोगों ने अस्पताल में अधीक्षक की नियुक्ति की मांग,सदर अस्पताल में मिलने वाली सभी तरह के सुविधा की मांग कर रहे थे तथा स्वास्थ्य मंत्री मुर्दाबाद नीतीश कुमार मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए नेताओं ने कहा कि लगभग दो माह पूर्व मरीज को हो रही परेशानी एवं जनता के द्वारा बताए गए "जन- सुझाव " कार्यक्रम में 25 विषय पर दिए गए सुझाव के मांग पत्र को माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे को ज्ञापन सौंपा था! माननीय मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया था की जल्द ही जनहित में साड़ी समस्याओं को दूर करेंगे! नेताओं ने कहा कि माननीय पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी यादव जी मिशन 60 के तहत पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छा बनाया था मगर आज मरीज इलाज के लिए परेशान एवं बेहाल है!
प्रदर्शन के अंत में माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम से एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी अधीक्षक श्री अर्जुन राम जी को 25 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा!
(1)अस्पताल में स्थाई अधीक्षक की नियुक्ति शीघ्र हो!
(2) सदर अस्पताल में मिलने वाली सभी प्रकार के मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाए। (3) सभी विभाग में ओपीडी में एमबीबीएस डॉक्टरों की व्यवस्था कराई जाए!
(4)अस्पताल में आपातकालीन विभाग में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति की जाए!
(5)जेनेरिक दवा बिक्री केंद्र 24 घंटे खोलने की व्यवस्था की जाए साथ ही साथ सामान्य दवा बिक्री केंद्र को भी 24 घंटा खोलने की व्यवस्था की जाए ! (6) ऑक्सीजन प्लांट एवं ब्लड बैंक की स्थापना के कार्य में तीव्रता लाई जाए!
(7) प्रस्तुति विभाग एवं इमरजेंसी कक्ष 24 घंटे ओटी की व्यवस्था सुनिश्चित हो एवं यहां अतिरिक्त डॉक्टर पदस्थापित की जाए!
(8) गंभीर रोगियों के लिए अस्पताल में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध कराई जाए!
(9) अस्पताल में डॉक्टर के रहने के लिए आवास की व्यवस्था कराई जाए!
(10) अस्पताल में एम आर आई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए!
(11) एचआईवी यूनिट को अस्पताल में मुख्य भवन से हटकर किसी अन्य भवन में स्थानान्तरित किया जाए । (12)अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध कराई जाए !
(13) हृदय रोग मरीजों के लिए डॉक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित हो!
(14) आर्थोपेडिक विभाग में एमबीबीएस डॉक्टर एवं ओटीपी व्यवस्था सूचित की जाए!
(15) पैथोलॉजी विभाग में नई मशीन के उपकरण की व्यवस्था सुरक्षित की जाए!(16) यूरिन कल्चर के उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए!
(17) डेंटल एवं कान,गला (ईएनटी)विभाग में अलग से ओटी की व्यवस्था की जाए !(18) अस्पताल में आंख के मरीजों के लिए लेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए!(19) डेन्टल रोगियों के लिए एक्सरे मशीन एवं ओटी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए!
(20)सभी विभाग के ओपीडी के साथ ही इमरजेंसी सेवा बहाल की जाए।
(21 न्यूरोलॉजिस्ट न्यूरो डॉक्टर की व्यवस्था किया जाए।
(22) अस्पताल में सभी तरह से विकलांगों का निशक्तता प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए।
(23)वृद्धजनों के सुविधा हेतु अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं दवा वितरण केंद्र खोला जाए!
(24)जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने हो रहे है विलंब को दूर करने के लिए समय सीमा निर्धारित की जाए!
(25)अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों की गाड़ी चोरी घटना अधिक होने के कारण वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए!
आदि मांग पत्र को विस्तार पूर्वक बताया तथा कहा कि समस्याओं का निराकरण जल्द सुनिश्चित की जाए!
0 Response to " श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल सुधार समिति के द्वारा अस्पताल के मुख्य गेट पर अस्पताल में अधीक्षक की नियुक्ति एवं सदर अस्पताल में मरीज को मिलने वाली सुविधा के मांग को लेकर घंटो आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया"
एक टिप्पणी भेजें