
19 सितंबर से 'सेल्फी विथ डस्टबिन' की होगी शुरुआत, हमारे अभियान को केंद्र सरकार ने बनाया अपना स्वच्छता थीम: माननीय मंत्री नितिन नवीन जी
*19 सितंबर से 'सेल्फी विथ डस्टबिन' की होगी शुरुआत, हमारे अभियान को केंद्र सरकार ने बनाया अपना स्वच्छता थीम: माननीय मंत्री नितिन नवीन जी*
आज दिनांक 16 सितंबर को बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री नितिन नवीन जी द्वारा पटना के स्मार्ट सिटी बिल्डिंग में 'मिशन टोटल सेग्रीगेशन' को लेकर अलग-अलग जिलों के वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। जहां उन्होंने सभी पार्षदों को इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों को अपने-अपने वार्ड में जाकर जनता को जागरूक करने की भी अपील की। इसके साथ ही उन्होंने 19 सितंबर से 'सेल्फी विथ डस्टबिन' की शुरुआत करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि पटना को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी जितनी जनता की है, उतनी ही जनप्रतिनिधियों की भी है। हर प्रतिनिधि का ये कर्तव्य बनता है कि वो जनता को जागरूक कर समाज को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें। ऐसे में इस अभियान को सफल बनाने के लिए पार्षदों की भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने अपने बयान में जोड़ देते हुए एक बार फिर से कहा कि हमारे संस्कार में तो स्वच्छता है, अब व्यवहार और कार्य में लाने की जरूरत है। इसके लिए जन और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी जरूरी है।
वहीं, इसके बाद माननीय मंत्री जी ने बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर पहुंचकर भी छात्रों को 'मिशन टोटल सेग्रीगेशन' को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हमें सिर्फ छठ पूजा के दौरान 4 दिनों के लिए शहर को पावन नहीं बनाना है, बल्कि ऐसी स्थिति पूरे साल बनी रहे इसके लिए पूरा जोड़ लगा देना है। उन्होंने बताया कि कल यानी 17 सितंबर से केंद्र सरकार द्वारा भी 15 दिवसीय 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का शुभांरभ होने वाला है। इस दौरान केंद्र सरकार भी 'स्वच्छता संस्कार स्वच्छता 2024' थीम पर अभियान चलाने वाली है। हमारे अभियान को केंद्र सरकार ने अपना स्वच्छता थीम बनाया जिसे जान मुझे बेहद खुशी हो रही है।
कार्यक्रम के दौरान माननीय सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ. इंद्रदीप चंद्रवंशी, डॉ. आशीष सिन्हा एवं विनोद कुमार सहित माननीय पार्षदगण मौजूद रहे।
0 Response to "19 सितंबर से 'सेल्फी विथ डस्टबिन' की होगी शुरुआत, हमारे अभियान को केंद्र सरकार ने बनाया अपना स्वच्छता थीम: माननीय मंत्री नितिन नवीन जी"
एक टिप्पणी भेजें