
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और 'आयरन लेडी' के नाम से मशहूर श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर नमन!- इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद
*देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और 'आयरन लेडी' के नाम से मशहूर श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर नमन!- इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद*
पटना - इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और 'आयरन लेडी' के नाम से मशहूर श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर नमन! देश की महानतम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की बरसी पर उन्हें सलाम! आज भी देश हर खास-ओ-आम शख्स इंदिरा जी की बेमिसाल कामयाबियों और उनकी हिम्मत, जज्बे, जनता के लिए ज़िद, देश के लिए उनके जुनून को याद करता है। सच है कि उनके सामने अमेरिकी हुक्मरानों को भी बहुत ही दहशत होती थी। उन्हें पता था कि किसी भी दवाब में वह देश हित से समझौता नहीं करेंगी। बल्कि, पूरा अमेरिका 1971 के भारत-पाक युद्ध, बांग्लादेश के निर्माण पर भौंचक रह गया था। 1974 में परमाणु परीक्षण कर तो पूरी दुनिया को बेचैन कर दिया था। सिक्किम को भारत में शामिल करके चीन को चकित कर दिया था।
आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन। आपने देश को सशक्त नेतृत्व प्रदान किया एवं देशहित व जनहित में अनेक कार्य किये।
0 Response to "देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और 'आयरन लेडी' के नाम से मशहूर श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर नमन!- इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद"
एक टिप्पणी भेजें