
नगर निगम के हड़ताल के कारण के डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई
आज पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यकाल पदाधिकारी के द्वारा मनमानी एवं सरकारी योजना(कबीर अंत्येष्टि योजना) सहित अन्य योजना का क्रियान्वित नहीं किए जाने एवं नगर निगम के हड़ताल के कारण के डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद प्रवेज अहमद तथा संचालन राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने की!
बैठक में अध्यक्षिये भाषण को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रवेज अहमद ने कहा कि ऐसे पदाधिकारी जो गरीब की योजना के साथ अनदेखी कर रहे हैं वह सरकार विरोधी हैं! ऐसे पदाधिकारी को यथाशीघ्र बर्खास्त करें!
संचालन कर रहे बलराम चौधरी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी से मांग की है कि ऐसे असंवेदनशील कार्यपालक पदाधिकारी को यथाशीघ्र बर्खास्त कर 75 वार्डों में कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाए!
बैठक में उपस्थित राजद नेता मो जावेद , सीपीआई नेता श्री देवरतन प्रसाद , राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव श्री रजनीश राय, पेशनर एसोसीएशन के अध्यक्ष श्री अमोद कुमार ,श्री शत्रुघन यादव , श्री शंभू शरण प्रसाद, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा,एजाजुद्दीन उर्फ सानू , शाहीन अनवर , शब्बीर आलम , श्री देवेंद्र राय , भुलेटन महतो , मोहम्मद शेरू, रमेश कुमार , अमन कुमार आदि ने कहा की सरकार गरीबों के लिए योजना बनाती है तथा ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी योजना को इंप्लीमेंट करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं जो निंदनीय है । नेताओं ने सरकार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि ३०००/रु प्रति माह करने कीमांग के साथ अजीमाबाद अंचल में आम गरीब जनता का कोई काम नहीं हो रहा है कार्यपालक पदाधिकारी अपने दलालों के माध्यम से मोटेशन एवम सेप्रेशन का कार्य कर रहे है!
नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा की कबीर अंत्येष्टि योजना बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संत कबीर के नाम से योजना बनाई थी जो हमेशा समाज के लिए समर्पित रहे है , संत कबीर हमेशा दलित, पिछड़ा वंचित शोषित समाज के लिए हमेशा चिंता करने वाले थे! ऐसे महापुरुषों के नाम पर कबीर अंत्येष्टि योजना को जो गरीब बीपीएल परिवार के मृत्यु के उपरांत ₹3000 की राशि सरकार की योजना के साथ गरीबों को देने में भेदभाव करता हो वह पदाधिकारी संवेदनहीन है!
अंत में महागठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव , समाज कल्याण मंत्री श्री श्री मदन साहनी ,प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग एवं अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी को मिलकर ज्ञापन सौपेगा! नेताओं ने कहा है की उपरोक्त मांगो का क्रियावरण एक सप्ताह के अंदर नहीं किया गया तो महागठबंधन के नेतृत्व में नगर निगम अजीमाबाद अंचल का घेराव कर हल्ला बोल आंदोलन किया जाएगा ।
0 Response to "नगर निगम के हड़ताल के कारण के डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई "
एक टिप्पणी भेजें