
कंप्यूटर प्रशिक्षित बच्चीयो को मनोबल बढ़ाने के लिए प्रमाण पत्र दे कर किया गया सम्मानित
गायघाट चांद कॉलोनी में उरूज फाउन्डेशन एंव युवा फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्ग के बच्चियों को कंप्यूटर के संबंध में बेसिक प्रशिक्षण पिछले एक वर्षों से दिया जा रहा है आज उन सभी बच्चियों को जब कंप्यूटर शिक्षा का कोर्स पूरा हो गया और पूर्ण रूप से कंप्यूटर के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया तो आज उरूज फाउन्डेशन के निदेशक अब्बाद कमाल जी द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षित बच्चीयो को मनोबल बढ़ाने के लिए प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित करने का काम किए है इस मौके पर राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व निगम पार्षद प्रदीप मेहता और राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सलमान अख्तर के कर कमलों द्वारा उन सभी कंप्यूटर प्रशिक्षित बच्चियों को सर्टिफिकेट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रमुख बच्चीयो का नाम जैनब प्रवीण,नेहा प्रवीण , समीमा खातून बुशरा नाज,सबीना प्रवीण ,आफरीन प्रवीण ,नाजिया प्रवीण,रौशनी प्रवीण और कंप्यूटर टीचर तनवीर आलम ने भी संबोधित कियाऔर कार्यक्रम के संचालन मोबससीर आलम ने किया कार्यक्रम में प्रमुख हम्माद कमाल, नौशाद आजमी ,फरहत अहमद, मो रिजवान अली ,मुर्शीद अली इत्यादि प्रमुख थे।
0 Response to "कंप्यूटर प्रशिक्षित बच्चीयो को मनोबल बढ़ाने के लिए प्रमाण पत्र दे कर किया गया सम्मानित "
एक टिप्पणी भेजें