-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

वीर भगत सिंह क्रिकेट क्लब के द्वारा बड़े ही धूमधाम से फाइनल मैच आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ

वीर भगत सिंह क्रिकेट क्लब के द्वारा बड़े ही धूमधाम से फाइनल मैच आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ

*वीर भगत सिंह क्रिकेट क्लब के द्वारा बड़े ही धूमधाम से फाइनल मैच आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ*..........

बिहार पटना स्थित दनियावॉ प्रखंड के फरीदपुर में वीर भगत सिंह क्रिकेट क्लब द्वारा फरीदपुर के खेल मैदान में बड़े ही धूमधाम से क्रिकेट खेल समापन किया गया। जिसमें फरीदपुर और नूरीचक के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिखाई दिया।आपको हम बताते चलें कि यह क्रिकेट मैच 16_ 16 ओवर का खेलाया गया था, टॉस जीतकर फरीदपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया फरीदपुर ग्रुप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल स्कोर 16 ओवर में महज 126 रन ही बना सकी, जवाब में उतरी नूरीचक ग्रुप टीम महज 7 विकेट खोकर आसानी से 126 रन बना लिए, इस तरह से फरीदपुर ग्रुप वर्सेस नूरीचक ग्रुप ने फरीदपुर टीम को नूरीचक टीम ने 3 विकेट से मात दे दी। इस खेल के मुख्य उद्घाटनकर्ता सह समाजसेवी दिलीप कुमार मोदी, रंजीत कुमार द्वारा किया गया इसके बाद बीजेपी नेता दिलीप मोदी ने पुरस्कार पाने वाले विजेता टीम को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ होते है। इस अवसर पर व्यवस्थापक रंजीत कुमार, पत्रकार मनीष कुमार पांडे राजमणि सिंह, डिंपल, राजेश,हरिहर प्रसाद ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामना दी।
 

0 Response to "वीर भगत सिंह क्रिकेट क्लब के द्वारा बड़े ही धूमधाम से फाइनल मैच आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article