-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

समर कैम्प बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं बा० म० वि० खाजेकलां गुलजारबाग में गुरु अर्जुन देव शहादत दिवस मनाया गया

समर कैम्प बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं बा० म० वि० खाजेकलां गुलजारबाग में गुरु अर्जुन देव शहादत दिवस मनाया गया


 *समर कैम्प बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं बा० म० वि० खाजेकलां गुलजारबाग में गुरु अर्जुन देव शहादत दिवस मनाया गया।* 

पटना गुलजारबाग- बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज (प्राथमिक शाखा) एवं बालक मध्य विद्यालय खाजेकलां में गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस मनाया गया। नोडल पदाधिकारी समर कैम्प गुलजारबाग सह शिक्षक राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली गुलजारबाग ने खाजेकलां में संचालित समर कैम्प में उपस्थित बच्चों को गुरु अर्जुन देव जी की बलिदान गाथा के बारे में बताया कि मुगल बादशाह अकबर की मृत्यु के बाद अक्तूबर1605 में जहांगीर मुगल साम्राज्य का बादशाह बना। साम्राज्य संभालते ही गुरु अर्जुन देव के विरोधी सक्रिय हो गए और वे जहांगीर को उनके खिलाफ भड़काने लगे। उसी बीच शहजादा खुसरो ने अपने पिता जहांगीर के खिलाफ बगावत कर दी। तब जहांगीर अपने बेटे के पीछे पड़ गया तो वह भागकर पंजाब चला गया। खुसरो तरनतारन गुरु साहिब के पास पहुंचा। तब गुरु अर्जन देव जी ने उसका स्वागत किया और उसे अपने यहां पनाह दी। इस बात की जानकारी जब जहांगीर को हुई तो वह अर्जुन देव पर भड़क गया। उसने अर्जुन देव को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। उधर गुरु अर्जुन देव बाल हरिगोबिंद साहिब को गुरुगद्दी सौंपकर स्वयं लाहौर पहुंच गए। उन पर मुगल बादशाह जहांगीर से बगावत करने का आरोप लगा। जहांगीर ने गुरु अर्जन देव जी को यातना देकर मारने का आदेश दिया। तालिमी मरकज़ शिक्षा सेवी सुश्री आबदा बेगम ने बच्चों को बताया कि गुरु अर्जुन देव सिखों के पांचवें गुरु थे। गुरु अर्जन देव जी गुरु परंपरा का पालन करते हुए कभी भी गलत चीजों के आगे नहीं झुके। बी०एन०आर ०टीचर ट्रेनिंग कॉलेज (प्राथमिक शाखा) के शिक्षा सेवी श्री मो० मोकर्रम आसिफ ने बताया कि इन्होंने शरणागत की रक्षा के लिए स्वयं को बलिदान कर देना स्वीकार किया लेकिन मुगलशासक जहांगीर के आगे झुके नहीं। वे हमेशा मानव सेवा के पक्षधर रहे। नीलोफर अफरोज़ ने बताया कि वो सिख धर्म में वे सच्चे बलिदानी थे। उनसे ही सिख धर्म में बलिदान की परंपरा का आगाज़ हुआ। श्री आरिफ ने समर कैम्प के सफलता का श्रेय सभी टोला सेवक एवं तालिमी मरकज शिक्षा सेवी को दिया। इस मौके पर ब्यूटी कुमारी सुहानी कुमारी खुश्बू परवीन चंदा कुमारी आदि मौजूद रहीं।

0 Response to "समर कैम्प बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं बा० म० वि० खाजेकलां गुलजारबाग में गुरु अर्जुन देव शहादत दिवस मनाया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article