
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी लाने वाली छात्राओं का हुआ सम्मान
पटना सिटी : महिला चरखा समिति कन्या उच्च विद्यालय ,मोगलपुरा के प्रांगण में विद्यालय के उन कि छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया जिन्होंने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय एवं वार्ड का नाम रौशन किया है।
इसके साथ ही, वैसे खिलाड़ियों को भी ट्रैक सूट देकर पुरस्कृत किया गया जिन्होंने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। मौके पर खेल प्रशिक्षक नवीन कुमार को भी अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।
सभा में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्या कनकलाता सिन्हा ने कहा कि उनका विद्यालय बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसकी बानगी है कि यहां के बालिकाओं ने मैट्रिक परीक्षा में रिकॉर्ड सफलता अपने नाम की है।
सम्मान समारोह का शुभारंभ सम्मानित मुख्य अतिथि शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह, वार्ड -60 की पार्षद शोभा देवी ,वार्ड 57 की पार्षद गायत्री गुप्ता,पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, कॉ०देवरत्न प्रसाद, विद्यालय प्रधानाचार्या कनकलता सिन्हा, वरीय समाज सेवी मो० जावेद ,उर्दू पत्र ' मसायल' के संपादक गुलाम सरवर आजाद ,संजय अलबेला कृष्ण कुमार शुक्ला, साबिर अली ,राजू गुप्ता आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ।
इस अवसर पर मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका महलका मैडम ,ओझा सर , शिक्षक विनय कुमार सहित अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहीं ।
कार्यक्रम के प्रारंभिक सत्र में विद्यालय के छात्राओं के द्वारा भावपूर्ण स्वागत गान की प्रस्तुति हुई।अतिथियों का अभिवादन एवं स्वागत स्थानीय पार्षद शोभा देवी ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया ।
सम्मानित होने वाली 30 छात्राओं में कुमारी सिमरन कुमारी खुशी कुमारी प्रीति कुमारी नाज परवीन मुस्कान कुमारी कोमल कुमारी सोनम कुमारी आकृति कुमारी प्रिया कुमारी आदि प्रमुख रहीं जबकि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों में सानिया प्रवीण, सिमरन प्रवीण, खुशी, अंजलि सिंह, कोमल कुमारी,सतीश चौधरी,अनुज कुमार,अमित एवं अंशु आदि प्रमुख रहे।
सभा को संबोधित करते हुए वार्ड:60 के पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की ज़रूरत है।इसके साथ ही,उन्होंने लोगों से इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की अपील की।श्री चौधरी ने सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर बिहार की लाडली बेटियां इशिता किशोर एवं गरिमा लोहिया की सराहना की तथा उन्हें राज्य की गौरव-गरिमा का प्रतीक बताया ।
सभा का समापन विद्यालय प्रधानाध्यापिका कनकलता सिन्हा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन कौशल किशोर ने किया।
0 Response to "बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी लाने वाली छात्राओं का हुआ सम्मान "
एक टिप्पणी भेजें