
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से हुई मुलाकात पर चुटकी ली
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से हुई मुलाकात पर चुटकी ली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने श्री नवीन पटनायक की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हुई मुलाकात के बाद सामने आई एक तस्वीर को ट्वीटर पर साझा करते हुए कहा है कि विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार के तमाम मनसूबों पर अब पानी फिर गया हैं।
श्री चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ये तस्वीर नीतीश कुमार जी के मंसूबे पर पानी फेर दिया। क्योंकि नवीन पटनायक जी भी अनुभवी राजनेता है बखूबी जानते हैं कि जो मुख्यमंत्री अपने राज्य को एकजुट नहीं कर सके और जो अपने राज्य का विकास नहीं कर सके वो भला देश को क्या एकजुट करेंगे।इस तस्वीर ने एक बार फिर साबित कर दिया की नीतीश कुमार जी एक विफल मुख्यमंत्री है इन्हें देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।
0 Response to "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से हुई मुलाकात पर चुटकी ली "
एक टिप्पणी भेजें