-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

वार्ड नंबर 60 के डॉ माशूक अली रोड स्थित राशन दुकानों के बाहर हुआ  घंटों प्रदर्शन

वार्ड नंबर 60 के डॉ माशूक अली रोड स्थित राशन दुकानों के बाहर हुआ घंटों प्रदर्शन


आज वार्ड नंबर 60 के डॉ माशूक अली रोड स्थित राशन दुकानों में घंटों प्रदर्शन कर बड़ी संख्या में महिलाओं ने राशन की आपूर्ति समय पर करने एवम राशन दुकानदार के द्वारा सड़ा हुआ चावल दिखाकर जबरन पैसा देने,1 किलो गेहूं और 4 किलो चावल के बदले प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूं और 10 किलो चावल देने की मांग करते हुए घंटो केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन  किया!प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व पार्षद सह पार्षद प्रतिनिधि बलराम चौधरी ने कहा कि राशन की आपूर्ति महीना के अंतिम 25 - 26 तारीख तक होने एवम 30 तारीख तक पोटल मशीन बंद कर देने के कारण बड़ी संख्या में गरीब राशन कार्डधारी राशन लेने से वंचित होना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ जन वितरण प्रणाली दुकानदार श्री नरेंद्र प्रसाद एवम सुलतान  अहमद के द्वारा सरा हुआ चावल की आपूर्ति दिखाकर कार्ड धारियों को जवरन पैसे देने  अव्यवरिता से पेस आने से को लोगो में आक्रोश में प्रकट कर प्रदर्शन कर रहे थे! पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि 1 किलो गेहूं 4 किलो चावल देकर केंद्र सरकार गरीब के साथ मजाक कर रही है प्रदर्शन में शामिल महिला मुन्नी देवी ने कहा कि 1 किलो गेहूं 4 जो किलो चावल जो राशन दुकानदार के द्वारा सरा हुआ चावल दिखाकर जबरन पैसे दिया जा रहा   

नजमुन खातून ने कई महीनों से काम धंधा छोड़कर रोज राशन की दुकान में चक्कर लगाना पड़ रहा है! निगम पार्षद श्रीमती शोभा देवी ने अनुमंडल अधिकारी पटना सिटी को पत्र लिखकर इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है  

 प्रदर्शन में शामिल राजेश कुमार,रामअवतार प्रसाद, जूली देवी,ममता देवी, अफरोज तबस्सुम,कांति देवी उषा देवी,फरहद खातून,रेणु देवी,सुधा देवी,बेबी देवी सलमा खातून निर्मला देवी आदि शामिल थी  

0 Response to "वार्ड नंबर 60 के डॉ माशूक अली रोड स्थित राशन दुकानों के बाहर हुआ घंटों प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article