पटना सिटी। दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा स्थानीय त्रिमूर्ति चौक पर वार्ड -62 की पुनर्निर्वाचित पार्षद तारा देवी का अभिनंदन किया गया
पटना सिटी। दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा स्थानीय त्रिमूर्ति चौक पर वार्ड -62 की पुनर्निर्वाचित पार्षद तारा देवी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने तारा देवी को गुलदस्ता एवं दुशाला ओढ़ा कर अभिनंदन किया। इसके उपरांत न्यास के बुजुर्ग उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने पुनर्निर्वाचित पार्षद को मक्खन से भरे घड़े भेंट किए। इसके साथ ही, उन्हें विचारोत्तेजक आधा दर्जन फोल्डर तथा स्टेशनरी सामग्री भेंट की गई। न्यास महासचिव विजय कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह पार्षद तारा देवी जी के सहज उद्योग एवं कार्यों का परिणाम था कि उन्हें दूसरी बार वार्ड-62 से पार्षद निर्वाचित किया गया। इसके साथ ही,उन्होंने कहा कि पार्षद महोदया ने वैसे तो क्षेत्र के विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया है लेकिन उनकी सब उनकी सबसे बड़ी सफलता इस बात पर आधारित होगी कि आने वाले वर्षों में वे किस हद तक और किस तरह से निगम द्वारा प्रदत्त अधिकारों का और शक्तियों का प्रयोग करती हैं। कार्यक्रम में पार्षद-प्रतिनिधि उमेश मेहता का भी अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार यादव ने कहा कि प्रजातंत्र के बुनियादी स्तर पर कार्य करने वाले जन-प्रतिनिधि पार्षद के सफलता विफलता पर ही प्रजातंत्र की उन्नति आधारित है । लिहाजा इसे हर कुर्बानी देकर बचाया जाना चाहिए। इसके साथ ही ,उन्होंने ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर अच्छा काम करने वाले पार्षद के सम्मान की परिपाटी की सराहना की तथा कहा कि इससे न केवल अच्छा कार्य करनेवालों का मनोबल बढ़ता है बल्कि दूसरे पार्षद को सद्प्रेरणा भी मिलती है।
इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए पार्षद तारा देवी ने कहा कि वे न्यास द्वारा दिए गए सम्मान से अभिभूत है तथा इसी सम्मान को अपनी प्रेरणा बनाकर भविष्य में और भी अच्छे कार्य करती रहेंगी। अपने संबोधन के अंत में तारा देवी ने आगामी वर्षों में दीरा व्यायामशाला के ऊपरी तल के निर्माण करवाने की भी घोषणा की जिसका उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ स्वागत किया। सभा को पार्षद- प्रतिनिधि उमेश मेहता को भी उनके योगदान-अवदान के लिए सम्मानित किया गया। श्री मेहता ने तमाम वार्ड 62 के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया तथा अपने पाँच वर्षों के कार्यकाल में वार्ड को सर्वोत्कृष्ट वार्ड बनाने का अपना संकल्प दोहराया
सभा में वरीय शिक्षाविद् मोहन चतुर्वेदी डॉ० सुनील बिजपुरिया, रो० गोविंद कनोडिया ,संजीव कुमार यादव , मुनव्वर हसन अहमद शाह कादरी, मो०साबिर अली,शंभूनाथ मेहता, विश्वनाथ सिंह, रघुवीर यादव, सतीशचंद्र रॉय,लक्ष्मण यादव ,दयानंद सिंह ,नंदा राय, मिश्री राय ,कल्लू प्रसाद सिंह,सुनील डिडवानिया ,सतीश सिन्हा, गीता पांडेय, इंदु अग्रवाल,शोभा कुमारी,शकुंतला देवी ,हर्षा मिश्रा,पल्लवी नारायण, नंदिनी सिंह ,रघुनाथ प्रसाद,आशीष मिश्र, सुजीत कसेरा,रामजी प्रसाद यादव, राजीव कुमार,देवेंद्र कुमार यादव, राजकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
सभा का संचालन न्यास महासचिव विजय कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद-ज्ञापन संगठन सचिव कॉ० ललन प्रसाद ने किया। -विजय कुमार सिंह, महासचिव, दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास
0 Response to "पटना सिटी। दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा स्थानीय त्रिमूर्ति चौक पर वार्ड -62 की पुनर्निर्वाचित पार्षद तारा देवी का अभिनंदन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें