टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में एक अनोखा प्रयोग किया गाया
टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में एक अनोखा प्रयोग किया गया| जहाँ शनिवार के दिन बिना किताबों के विद्यार्थी विद्यालय में आए | जहाँ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(SAI) के अति उत्साहित पदाधिकारियों जैसे-शोमेश्वर राव चौवान (सेंटर इंचार्ज), आनंद बघेला मौजूद थे, विशेष रूप से लड़कियों को (आत्मरक्षा) wushu के द्वारा सिखाया गया |
• खेलकूद एवं अन्य शारीरिक गतिविधियाँ हमारे सर्वांगींण विकास के लिए अतिआवश्यक हैं | ये सारी बातें ध्यान में रखते हुए हमारे विद्यालय में शनिवार के शनिवार बच्चों के लिए बिना ' किताब - कॉपी ' के अन्य शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा हैं |
• झूमा मैम के द्वारा communication skill development program का अभ्यास कराया गया, जिससे की बच्चें अच्छे वक्ता बन सकें |
• ' योगासन एवं प्राणायाम ' का अभ्यास प्रशिक्षित अंजनी कुमार(रिटायर्ड कर्नल)के द्वारा सिखाया गया |
• ममता और राधा मैम ने बच्चों को क्लास में अनेक प्रकार की आर्ट एंड क्राफ्ट एवं पेंटिंग बनाना सिखाया |
• इशिका और मेह्ज़बिन मैम ने बच्चों को पेट्स केयर एवं प्लांटेशन की जानकारी दी |
• कल्पना मैम (नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन )ने बॉक्सिंग की कला और ओम सिंह ने बच्चों को मार्सल आर्ट का प्रशिक्षण दिया|
• स्मृति मैम (VOCAL) के द्वारा बच्चों को संगीत की शिक्षा दी गई |जिसमे बच्चों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया और उन्हें संगीत सीख कर बहुत आनंद आया |
• स्केटिंग की क्लास विश्वबंधु और राजलक्ष्मी (नेशनल प्लेयर्स) के द्वारा सिखाया गया | बच्चों ने और भी कई विभिन्न प्रकार के गतिविधियों में भाग लिया | बच्चों को गतिविधियाँ सीखने और करने में बहुत आनंद आया|
इस कार्यक्रम को सुनिश्चित करने में इस विद्यालय के डायरेक्टर राजीव भार्गव की महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं इसे सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका शिवानी भार्गव,रेवा भार्गव ,अल्का, इशिका, राधा, कनक, आकांक्षा और पल्लवी मैम ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया |
Q

0 Response to "टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में एक अनोखा प्रयोग किया गाया "
एक टिप्पणी भेजें