प्रथम इंटरनेशनल प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक दिवस का आयोजन किया गया
शनिवार, 5 नवंबर 2022
Comment
पटना: प्रथम इंटरनेशनल प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के जाने-माने कृत्रिम अंग विशेषज्ञों ने अपने अपने कार्य अनुभव को साझा किया।। ज्ञात हो कि समाज में शारीरिक रूप से दिव्यांगों, कटे हाथ, पैर, फ्रैक्चर, घुटनों की बीमारी, लकवा, पोलियो ग्रस्त लोगों इत्यादि को पुनर्वास करने में प्रोस्थेटिक व ऑर्थटिक की अहम भूमिका होती है। आज विश्वस्तरीय प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटिक दिवस पर पूरे विश्व में नई तकनीकों से दिव्यांगों का इलाज किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि वरिष्ठ डॉक्टर अरुण कुमार, एच.ओ. डी पीएमआर पीएमसीएच ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।आयोजन में डॉक्टर विनोद भान्ति, डॉ दीपक मिश्रा डॉ विनोद कुमार, डॉ संजीव कुमार डॉ सुभाष मेहता, , डॉ युगल किशोर, , डॉ पीके स्नेही, , डॉ सुशील कुमार, , डॉ दीपेश कुमार इत्यादि शामिल हुए।
0 Response to "प्रथम इंटरनेशनल प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक दिवस का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें