न्यू संत पॉल स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाए अपने कला कौशल का प्रदर्शन
न्यू संत पॉल स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाए अपने कला कौशल का प्रदर्शन
पटना सिटी : न्यू संत पॉल स्कूल की पादरी की हवेली ब्रांच में विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन युवा समाजसेवी नितिन कुमार रिंकू ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया. इस आयोजन में स्कूल के बच्चों ने विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से जुड़ी विभिन्न प्रकार की आकृतियों के माध्यम से प्रोजेक्ट बनाए. बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीकों से पर्यावरण, प्राकृतिक, सौर मंडल एवं जीव जंतुओं से जुड़े प्रोजेक्ट को बनाया. बच्चों ने इंडिया गेट, संसद भवन बनाकर दर्शकों का मन मोह लिया. इस प्रदर्शनी में स्कूल के अभिभावक भी शामिल हुए और बच्चों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट से वे सभी बहुत खुश थे. बच्चों ने एक फूड मेला का भी आयोजन किया जिसमें सभी बच्चों ने अपने हाथों से अलग-अलग प्रकार के फूड स्टॉल लगाए. वहीं फूड स्टॉल में अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए फूड स्टॉल में भोजन को चखा और उनकी प्रशंसा की.वहीं नितीन कुमार रिंकू व चेयरमैन शंकर चौधरी ने सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए कामना की.
इस प्रदर्शनी में नितीन कुमार रिंकू, चेयरमैन शंकर चौधरी, सुजीत कुमार चौधरी, शंकर चंद्रवंशी, राजीव कुमार सिंह, रितेश ककड़, आदिल हुसैन, शरीक कलीम, दीपक शर्मा, जयशंकर मिश्रा डाॅली खातून,सुनीता सिन्हा, अर्चना माथूर, स्वाति मिस,नेहा मिस,हिना अख्तर, हिमांशी शर्मा,निशा सिंह,सावरी जयसवाल,उषा देवी,आशा सिन्हा,शावाना प्रवीण,सलोनी कुमारी,कयानत रिजवी, संजीव कुमार, समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे.


0 Response to " न्यू संत पॉल स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाए अपने कला कौशल का प्रदर्शन "
एक टिप्पणी भेजें