मगध कैंसर सेंटर ( विशवेशवारैया नगर, गोला रोड ) पटना में ब्रेस्ट कैंसर अवैरनेस जागरूकता महीना के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022
Comment
आज दिनांक 20.10.22 को मगध कैंसर सेंटर ( विशवेशवारैया नगर, गोला रोड ) पटना में ब्रेस्ट कैंसर अवैरनेस जागरूकता महीना के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे इनर व्हिल एवं जीविका भी सहयोगी के रूप में शामिल हुए.बिहार का पहला डेडिकेटेड कैंसर सेंटर मगध कैंसर सेंटर ने बिहार को कैंसर मुक्त बनाने के लिए एक अभियान चलाया है जिसका नेतृत्व सेंटर के डायरेक्टर डॉ रिदु कुमार शर्मा स्वयं कर रहे हैं. बिहार के जाने माने ब्रेस्ट कैंसर स्पेशलीस्ट डॉ निहारिका राय ने कहा की ब्रेस्ट कैंसर अगर शुरूआती दौर में पहचान लिया जाए तो उसे ठीक किया जा सकता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो देर भी हो जाए तो सही डॉक्टर, सही अस्पताल में जाकर इसे ठीक किया जा सकता है. डॉ निहारिका ने कहा की डॉ रिदु समाज में जागरूकता के लिए समय - समय पर नियमित ऐसा कार्यक्रम कराते हैं जो काबिले तारीफ है. डॉ राय ने कहा की ब्रेस्ट कैंसर को रोकने के लिए कुछ टिप्स हैं जिन्हे अपनाकर उसे कुछ हद तक रोका जा सकता है जैसे की ओरल कॉन्ट्रैसेप्टिल पिल्स, हार्मोनल पिल्स बिना रुके पाँच सालों तक लगातार कोई ले तो ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है इसलिए डॉ राय के अनुसार ब्रेक करना बहुत जरूरी है डॉ राय ने कहा की अगर कोई हार्मोनल पिल्स ले रहा हो तो जानकार डॉक्टर के परामर्श से ही लें. आप व्यायाम जरूर करें, मोटापा को कण्ट्रोल करें, फ़ास्ट फ़ूड, बाहर का खाना अवॉयड करें घर का खाना को प्राथमिकता दें. बिहार के लिडिंग ज्ञानकोलोजिस्ट डॉ सारिका राय ने अपने सम्बोधन में कहा की बिहार के लोगों का सौभाग्य है की डॉ रिदु कुमार शर्मा जैसे सरस्वती का बरदपुत्र हम बिहारवासियों को मिले हैं. डॉ सारिका राय ने एक घटना भी साझा किया उन्होंने कहा की मेरे दोस्त जो कैंसर का मरीज था जिसके ईलाज के लिए मैं अमेरिका, इंग्लैंड धरती के तमाम जगह उसके पेपर कंसल्टेंसी के लिए भेजा सभी ने किमोथरेपी देने एवं इंतजार करने को कहा. और कुछ नहीं किया जा सकता लेकिन डॉ शर्मा के प्रयास एवं ईश्वर की कृपा से मेरा दोस्mgadhत सही सलामत है. उन्होंने कहा की मैं डॉ शर्मा के काबिलियत को सैलूट करता हुँ आपलोग डॉ शर्मा को सहयोग करें कैंसर मुक्त बिहार बनाने में.मगध कैंसर सेंटर के डायरेक्टर डॉ रिदु कुमार शर्मा ने कहा की ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में कॉमन बीमारी है पचिस प्रतिशत से ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मरीज हैं डॉ शर्मा ने कहा की हमलोगों का जीवन शैली में काफ़ी बदलाव आया है पहले हमलोग के घरों में दादी, अम्मा, चाची घर में जांता, ढेका, ओखली, सिल्वटा से मशाला पिसती थीं लेकिन आधुनिक युग में जीवन शैली में बदलाव हुआ जोकि रोग होने का प्रमुख कारण है इसलिए अपने जीवन शैली में बदलाव करें, शारीरिक काम करें डॉ शर्मा ने कहा की सेनेटरी पैड महिलाओं को लेना बहुत जरूरी है ताकि सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल आई. एम. ए के राष्ट्रीय प्रेसिडेंट डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा की डॉ रिदु मेरे छोटे भाई समान हैं ये कैंसर के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं और इनके जैसा बिहार में कोई डॉक्टर नहीं हैं मैं आशा नहीं पूर्ण विश्वास करता हुँ डॉ शर्मा बिहार को कैंसर मुक्त बिहार बनाने में सफल होंगे मैं डॉ शर्मा के साथ हुँ, कार्यक्रम के उदघाटन करता डॉ एस. के. सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा की डॉ शर्मा का प्रयास जरूर रंग लाएगा जिस प्रकार इन्होने कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान छेड़ रखा है एक दिन जरूर रंग लाएगी डॉ सिन्हा ने कहा की डॉ शर्मा का मरीजों के प्रति समर्पण, भावनात्मक जुड़ाव एक बड़ा डॉक्टर का लक्षण हैं जो डॉ शर्मा को बिहार ही नहीं देश स्तर पर विख्यात करेगा इस कार्यक्रम का संचालन सेंटरके हेड एवं नेक कैंसर सर्जन डॉ निरधूम शिखा ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ एस. के. सिन्हा, डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ सारिका राय, डॉ निहारिका राय, विमला सिन्हा एवं सेंटर के डायरेक्टर डॉ रिदु कुमार शर्मा ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर जीविका की सैकड़ो जीविका सदस्य, अपोलो पूर्ति एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
0 Response to "मगध कैंसर सेंटर ( विशवेशवारैया नगर, गोला रोड ) पटना में ब्रेस्ट कैंसर अवैरनेस जागरूकता महीना के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें