दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के ख्यात पहलवान एवं सतुआनी के अवसर पर निकाले जानेवाले पंजरभोंकवा शोभा-यात्रा की शान रहे महेशचंद्र गोप की 16वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया
पटना सिटी। दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के ख्यात पहलवान एवं सतुआनी के अवसर पर निकाले जानेवाले पंजरभोंकवा शोभा-यात्रा की शान रहे महेशचंद्र गोप की 16वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया। स्मृति सभा का आयोजन गाँधी सरोवर पानी टंकी के सम्मुख स्थित रामचन्द्र गोप पथ पर किया गया।
मंचस्थ अतिथियों में वरीय समाजसेवी व उपमहापौर पद के भावी प्रत्याशी राजेश्वर राय,पटना विश्वविद्यालय में हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ० शरदेन्दु कुमार,युवा नेत्री सुमन सौरभ,वरीय भाजपा नेता अवधेश कुमार सिन्हा,शिक्षाविद् व स्तंभकार हिमांशु कुमार,वरीय समाजसेवी प्रफुल्ल कुमार पाण्डेय ,संजीव कुमार यादव आदि ने सभा के आरंभ में स्व० महेशचंद्र गोप के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजेश्वर राय ने कहा कि स्व० महेशचंद्र गोप ने पांचवे और छठे दशक में सती की शोभायात्रा में पूरे भक्तिभाव से 125 से 150 बर्छियां अपने शरीर में घोंपवा कर इस पुरातन परंपरा के ध्वजवाहक के रूप में अपनी अप्रतिम पहचान बनाई है।उन्होंने आगे कहा कि सचमुच उस ज़माने महाचन्द्र बाबू के बराबर सती का ऐसा कोई भक्त उस ज़माने में नहीं था। श्रद्धापूर्वक स्मरण और पुण्यतिथि मनाना सचमुच उनके प्रति समाज की कृतज्ञता और आभार है।
सभा को संबोधित करते हुए पटना विश्वविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ० शरदेन्दु कुमार ने कहा कि न केवल पहलवानी में महेशचंद्र बाबू अव्वल थे बल्कि पुरातन परंपरा पंजरभोंकवा शोभा-यात्रा के इतिहास के वे चंद अविस्मरणीय नामों में थे। पिता से प्राप्त झाड़-फूंक के हुनर से उन्होंने उस ज़माने में सांप एवं बिच्छू से डंसे सैकड़ों लोगों का ईलाज़ झाड़-फूंक कर किया। उन्होंने आगे कहा कि स्व० महाचंद्र बाबू का पूरा जीवन सेवा, सामाजिक संवेदना और सरोकार का रहा जिसका पूरा लाभ क्षेत्र और समाज को मिला।
अपने उद्गार व्यक्त करती हुई युवा नेत्री सुमन सौरभ ने कहा कि महेशचंद्र जी दीरा व्यायामशाला के कर्मठ अध्यक्ष होने के साथ ही पंजरभोंकवा शोभा-यात्रा के महत्वपूर्ण नाम थे। यह उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन का ही परिणाम था कि ज्येष्ठ सुपुत्र सुरेंद्र गोप उनके नक़्शे क़दम पर चलते हुए पंजरभोंकवा शोभा-यात्रा में न केवल निरंतर भाग लिया बल्कि कई अवसरों पर शताधिक बर्छियां घुपवाकर इस पुरातन परंपरा की शान बने।
इस अवसर पर पुराने ज़माने के सतुआनी पंजरभोंकवा शोभा- यात्रा से बुज़ुर्ग सती-भक्तों,आयोजकों एवं स्तम्भकारों का सम्मान दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया । सम्मानित सती भक्तों में शंकर प्रसाद ,सुरेन्द्र गोप,रामजी पंडित,बबलू प्रसाद, कन्हाई प्रसाद, छोटेलाल, मनोज कुमार,राजेश कुमार, बबलू जायसवाल ,पप्पू सिंह,डोमन गोप,श्यामबाबू गोप आदि तथा आयोजकों-स्तम्भकारों में प्रो०शरदेन्दु कुमार, रामनरेश चौरसिया, अवधेश कुमार सिन्हा, नवीन रस्तोगी आदि का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में स्व० महेशचंद्र गोप के जीवन एवं उपलब्धियों पर संवाद-सत्र के अतिरिक्त एक संक्षिप्त प्रश्नमंच का भी आयोजन किया जिसमें ऐसी पुरातन परंपराओं एवं आयोजनों से जुड़े सवालों का बख़ूबी जवाब देकर प्रतिभागियों ने पुरस्कार प्राप्त किए। विजेता प्रतिभागियों में डॉ०तुषार आर्य,राकेश कुमार, प्रफुल्ल पाण्डेय आदि अग्रगण्य रहे। क्विज़ का संचालन वरीय शिक्षाविद्- समाजसेवी विजय कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम में पंजरभोंकवा शोभा-यात्रा पर आधारित 'फ़ोटो गैलरी' का आयोजन किया गया जिसका रिबन काटकर उद्घाटन वरीय समाजसेविका विशाखा राय एवं सुमन सौरभ ने किया।
सभा में डॉ०एक़बाल अहमद, ,डॉ०राजीव गंगौल,जयप्रकाश मालाकार,सैय्यद मुनव्वर हसन,श्याम बाबू, यदुनंदन पहलवान ,सुरेंद्र गोप,एडवोकेट अवधेश कुमार ,कॉ०रामनारायण सिंह, रघुनाथ प्रसाद, मुज़फ़्फ़र आलम,विकास कुमार टिंकू,
योगेन्द्र ओम,गौतम बिजपुरिया,संजय रॉय,सुनील डिडवानिया, दीपरत्न राजा,राजेश शुक्ल, दीपकमल,उमा यादव,मोहित कुमार,हर्षा मिश्र,राहुल कुमार, राजीव कुमार,देवेन्द्र कु०यादव, उपेन्द्र कु०यादव,संजय कु०लम्पट, धुव्र कु०घुँघरू, बंटू कुमार ,राजकुमार यादव,रोहित कुमार, शैलेन्द्र यादव मुन्ना, दयानंद सिंह, रंजीता सिंह, राधा देवी, पार्वती देवी, रेशमी देवीप्रेमलता देवी,शानू मिश्रा,हर्षवर्द्धन सिंह,आशीष मिश्र आदि ने भाग लिया।
इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता सती-सत्यवान स्मृति समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिन्हा ने तथा कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन वरीय समाजसेवी- शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत स्व० महेशचंद्र गोप के ज्येष्ठ सुपुत्र सुरेंद्र गोप ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय समाजसेवी प्रफुल्ल पाण्डेय ने किया।


0 Response to "दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के ख्यात पहलवान एवं सतुआनी के अवसर पर निकाले जानेवाले पंजरभोंकवा शोभा-यात्रा की शान रहे महेशचंद्र गोप की 16वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें