पटना जं. के यार्ड में कार्यरत स्टाफ द्वारा रेल संपत्ति की चोरी करते हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया
आज दिनांक 12.08.2022 को पटना जं. के यार्ड में कार्यरत स्टाफ द्वारा रेल संपत्ति की चोरी करते हुए एक व्यक्ति विक्की कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता विजय राम, वार्ड नंबर 19, अंबेडकर कॉलोनी, यारपुर डोमखाना, थाना गर्दनीबाग, जिला पटना रंगे हाथ को पकड़ा गया। उस व्यक्ति के पास सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में 02 अदद 700 MM लंबा रेलवे का तार कुल लंबाई 1400 MM सेमी गोलाकार अवस्था में लपेटा हुआ पाया गया। उक्त व्यक्ति से उसके बारे में पूछताछ करने पर उसके द्वारा समुचित उत्तर नही देने पर रोका गया। उक्त तार के संबंध में संबंधित विभाग (C& W) से समन्वय करने पर उनके theft memo (अनुमानित मूल्य 2075/-) जारी किया गया। जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उक्त तार रेलवे का अर्थिंग केबल है जो खुले बाजार में उपलब्ध नहीं है। उक्त व्यक्ति को मौके पूर्ण कार्यवाही करते हुए पोस्ट पर लाकर, कांड सं 03/2022 अंतर्गत धारा 03 RP(UP) act के तहत मामला कायम किया गया। अभियुक्त का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद माननीय न्यायालय द्वारा फुलवारी शरीफ जेल भेजा गया।
0 Response to " पटना जं. के यार्ड में कार्यरत स्टाफ द्वारा रेल संपत्ति की चोरी करते हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया "
एक टिप्पणी भेजें