राशन कार्ड पर आपूर्ति बंद कर दिए जाने के विरोध में किया गया प्रदर्शन
आज दिनाक 03/08/2022 खाद्य आपूर्ति विभाग बिहार सरकार के द्वारा बड़ी संख्या में गरीबों के राशन कार्ड पर आपूर्ति बंद कर दिए जाने के विरोध में पार्षद संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में प्रभावित परिवारों के साथ लोगो ने अशोक राज पथ, गांधी स्मारक चौक बोली मोड़ पर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर सरकार की गलत और गरीब विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया! प्रदर्शनकारी अपने हाथों में राशन कार्ड चालू करो!अनाज देना सुनिश्चित करो!पर्याप्त मात्रा में गेहूं एवं चावल की आपूर्ति करो!गरीब को भोजन एवं जीने का अधिकार दो! जैसे स्लोगन लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे! प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए पूर्व पार्षद बलराम चौधरी मोहम्मद जावेद,श्री देवरतन प्रसाद ने कहा कि यदि सरकार ने गरीबों का राशन कार्ड रद्द करने का अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो आंदोलन सिटी से जिला मुख्यालय और विधानसभा घेराव तक जाएगा!प्रदर्शन के समाप्ति के बाद एक मांग पत्र पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया और उन्हें शीघ्र पूरा करने की मांग की गई!प्रदर्शन में शामिल बबलू जायसवाल धीरज कुमार दीना कुमार बीना देवी यास्मीन बानो नजमा खातून अनीता देवी माधुरी देवी सायरा बानो जानकी देवी राजा कुमार नंदकिशोर प्रसाद सुबोध दास रामपरी देवी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल थी
0 Response to "राशन कार्ड पर आपूर्ति बंद कर दिए जाने के विरोध में किया गया प्रदर्शन "
एक टिप्पणी भेजें