-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

  मेदांता में लगाया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

मेदांता में लगाया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर


 मेदांता में लगाया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटना में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन यहां मेदांता अस्पताल की ओर से बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन और पटना केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के साथ मिलकर किया गया था। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलने वाले इस शिविर में 200 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें चिकित्सीय सलाह दी गई। शिविर में मरीजों के वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर, आक्सीजन लेवल, ईसीजी, इको आदि जांच की गई। 

शिविर के बारे में जानकारी देते हुए जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटना के मेडिकल डायरेक्टर डॉ रविशंकर सिंह ने कहा कि मेदांता अस्पताल पटना और बिहार में गुणवत्तापूर्ण इलाज दे रहा है। अस्पताल की ओर से इसी सेवा भाव को बरकरार रखते हुए इस नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पटना की दो प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मिलकर किया गया। इसमें मरीजों की जांच और चिकित्सीय सलाह दी गई है। डॉ रविशंकर सिंह ने कहा कि मेदांता अस्पताल पटना आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन करता रहेगा।इस मौके पर बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव श्री प्रदीप कुमार चौरसिया, प्रशासनिक सचिव श्री तरुण कुमार पटना केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार यादव, महासचिव श्री राजेश कुमार आर्या, उपाध्यक्ष श्री के एम पी सिंह सयुंक्त सचिव श्री के एम संथालिया संगठन मंत्री श्री जय प्रकाश, श्री अमिताभ प्रशासनिक सचिव श्री अनील कुमार बबलू कैपिटल जोन के सत्य प्रकाश विजय, संरक्षक रमेश पटेल एवं रंजीत आर्या उपस्थित थे।

--

0 Response to " मेदांता में लगाया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article