इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलीपुत्रा द्वारा झंडोत्तोलन किया गया
सोमवार, 15 अगस्त 2022
Comment
*इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलीपुत्रा द्वारा झंडोत्तोलन किया गया*
इनर व्हील पाटलीपुत्रा ने आज 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर पाटलीपुत्र स्थित नशा मुक्ती केन्द्र "दिशा" में तिरंगा फहरायाझंडोत्तोलन में पाटलीपुत्रा द्वारा निर्मित इनर व्हील क्लब ऑफ प्रगती भी शामिल हुआ।वहाँ के छोटे-छोटे बच्चो द्वारा देशभक्तीमूलक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।झंडोत्तोलन पाटलीपुत्रा क्लब की मंडलाध्यक्ष श्वेता सिन्हा द्वारा किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष निशा विद्यार्थी, निवर्तमान अध्यक्ष नितू बिड़ला, पूर्व अध्यक्ष संध्या अग्रवाल, किरण शिरोमणी, आई.एस.ओ. अपर्णा भारती, एडिटर निलांजना, अनिता प्रकाश, उषा सिन्हा, सन्नो वर्मा सहित प्रगती की अध्यक्ष नताशा गड़ोड़िया, ट्रेजरर दिपा बंका, आई.एस.ओ. शीतल अग्रवाल सहित दिशा के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
0 Response to "इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलीपुत्रा द्वारा झंडोत्तोलन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें