-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

ग्राम श्री किसान लेकर आया (टेक्नॉलॉजी वेस्ट वन स्टॉप सॉल्यूशन)

ग्राम श्री किसान लेकर आया (टेक्नॉलॉजी वेस्ट वन स्टॉप सॉल्यूशन)

भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां की 70% आबादी कृषि पशुपालन एवं मत्स्य पालन पर निर्भर है सीमित साधन जानकारी के अभाव पूंजी की समस्या कम बाजार मूल्य स्थानीय स्तर पर इनपुट के अभाव के कारण एवं छोटे स्तर पर किए जाने के कारण पशुपालन और मत्स्य पालन अभी बहुत लाभकारी नहीं है बढ़ते हुए मांग एवं मूल्य को देखते हुए अगर इस क्षेत्र पर ध्यान दिया जाए तो डेरी मुर्गी पालन बकरी पालन मछली पालन एवं सफल व्यवसाय बन सकता है इस सभी समस्याओं को देखते ह( ग्राम श्री किसान) लेकर आया है एक टेक्नोलॉजी (वेस्ट वन स्टॉप सॉल्यूशन )यानी एक छत के नीचे मछली पालन एवं पशुपालन से संबंधित सारी समस्याओं का समाधान इसके अलावा ग्राम श्री किसान में प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध है जो कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है यह संस्थान पटना गया फोरलेन एवं बीटा सर मेरा सिक्स लेन के क्रॉसिंग पर सेंट मैरी स्कूल के बगल स्थित है बेलदारीचक के
 

0 Response to "ग्राम श्री किसान लेकर आया (टेक्नॉलॉजी वेस्ट वन स्टॉप सॉल्यूशन)"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article