इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलीपुत्रा का हुआ ३७ वां इन्स्टॉलेशन सेरेमनी
इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलीपुत्रा का हुआ ३७ वां इन्स्टॉलेशन सेरेमनी
दिनांक 31 जुलाई 2022 को किदवईपुरी, पटना स्थित "रेड वेलवेट होटल" के "इम्पीरियल हॉल" में इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलीपुत्रा के वर्ष 2022-23 के ऑफिस बियरर्स का इन्स्टॉलेशन (अधिष्ठापन) समारोह हुआ। पिछली बार की प्रेसीडेंट नीतू बिड़ला ने इस बार वर्ष 2022-23 की प्रेसीडेंट निशा विद्यार्थी को कॉलर पहनाया। निशा विद्यार्थी की टीम में वाईस प्रेसीडेंट संगीता गोयल, सेक्रेट्री प्रिती कश्यप, ट्रेजरर सितू गांधी, आई.एस.ओ. अपर्णा भारती, एडिटर नीलांजना भट्टाचार्या बनी। मुख्य अतिथि रही रोटरी क्लब की पास्ट डि.जी. प्रोफेसर बिन्दू सिंह।
इस कार्यक्रम में पी.डी.सी. श्वेता सिन्हा, पी.पी.कंचन राय, संध्या अग्रवाल, निलू अड़ोड़ा, किरण शिरोमणी, मधु प्रकाश, सुमन माहेश्वरी बबिता बिदेसिया, ऊषा जैसवाल, रूचिका अग्रवाल, अनिता प्रकाश, वहीदा अहमद,जया श्रीवास्तव, दिपीका प्रसाद, ऊषा अग्रवाल, पुब्पा बिड़ला, रितू जैन, सुषमा रिवोलिया, स्वर्णलता अग्रवाल, सरिता सुरेखा, सुषमा सिंह, सुरभी कुमारी, मधु अग्रवाल, रंजीता जी आदि मौजूद रही।
0 Response to "इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलीपुत्रा का हुआ ३७ वां इन्स्टॉलेशन सेरेमनी"
एक टिप्पणी भेजें