ABKM महिला प्रकोष्ठ बिहार की तरफ से" महिलाओं में स्ट्रेस मैनेजमेंट" सेशन का किया गया आयोजित
सोमवार, 29 अगस्त 2022
Comment
पटना : आज Abkm महिला प्रकोष्ठ ,बिहार की तरफ से" महिलाओं में स्ट्रेस मैनेजमेंट" सेशन पटना में आयोजित किया गया जिसमें दो मोटिवेशनल स्पीकर्स ने भाग लिया।मिसेज संचिता घोष शरण और डॉक्टर तानिया अमल उन्होंने बताया की तनाव कब और कैसे विकट अवसाद बन जा सकता है और समाजिक स्टिग्मा की वजह से लोग इसकी चर्चा करने से कतराते है साथ ही एक पेसिंट हियरिंग,सुननेवाले की कमी,इन सब बातों की चर्चाइंटरएक्टिव सेशन में हुई , साधारण तनाव से लेकर गहरे तनाव की वह स्थिति जहां दवा की जरूरत हो, अवसाद,OCD के लक्षण और उनकी बिना दवा के मैनेजमेंट एंड दवा एवम दवा के साइड इफेक्ट और विभिन्न उपायों पर चर्चा हुई मीटिंग में abkm महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा डॉक्टरशंपा सिन्हा, अपर्णा भारती, सुधा अम्बस्थ, पल्लवी लाला, वंदना,निशा विद्यार्थी, बिन्नी सहाय, पूनम सिन्हा, वंदना, डॉक्टर नीता और संचिता घोष शरण आदि महिलाएं मीटिंग में मौजूद रही।
0 Response to "ABKM महिला प्रकोष्ठ बिहार की तरफ से" महिलाओं में स्ट्रेस मैनेजमेंट" सेशन का किया गया आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें