दानापुर में पहली बार मोबाईल वैन के जरिए लगाया गया फ्री हेल्थ चेक-अप कैम्प
*इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलीपुत्र द्वारा आज दिनांक 5 जुलाई दिन मंगलवार समय 9 बजे सुबह को स्थान बागा टोला गांव, संसकार शाला स्कूल, एम्स हॉस्पीटल के नजदीक "आरोग्य मोबाईल डिस्पेंसरी (वैन)" के जरिए "हेल्थ चेक अप कैम्प" लगाया गया। कैम्प में स्कूल के बच्चो का फ्री डेन्टल चेक-अप तथा 18 के ऊपर लड़कियों एवं महिलाओं का ब्लड प्रेशर, वेट, हीमोग्लोबिन जांच किया गया एवं साथ ही पेस्ट, आयरन गोली का पूरा डोज़, पेट के किड़े की दवाई, बिस्कुट, टॉफी, फ्रूटी, केक, जूस, पानी के बोतल भी बांटे गये।*
*डाक्टर्स जो मौजूद रहे उनके नाम है: डा.रूची जयसवाल, डा.सुजीत सिंह, डा.शुभम, डा.सत्यम, डा.आशुतोष महाराज, डा.मनमोहन, डा. अमन, डा.राकेश, डा.शोभा रानी।*
*पाटलीपुत्र की अध्यक्ष निशा विद्यार्थी ने कहा कि "मोबाईल वैन के जरिए हम जांच तथा प्राथमिक ईलाज जरूरतमंदो तक पहुँचा सकते है।"*
*इस मौके पर क्लब की प्रेसीडेंट निशा विद्यार्थी, मेम्बर वहीदा अहमद, डा.शोभा रानी, रजनी कुमारी एवं सुनीता रानी मौजूद रही।*

0 Response to "दानापुर में पहली बार मोबाईल वैन के जरिए लगाया गया फ्री हेल्थ चेक-अप कैम्प"
एक टिप्पणी भेजें