-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

डीजेजीएफ और एचजेएफ के आयोजनकर्ता इन्फोर्मा मार्केट् ने ज्वैलरी कनेक्ट पटना के साथ उत्तर और पूर्वी भारत में किया विस्तार

डीजेजीएफ और एचजेएफ के आयोजनकर्ता इन्फोर्मा मार्केट् ने ज्वैलरी कनेक्ट पटना के साथ उत्तर और पूर्वी भारत में किया विस्तार

*डीजेजीएफ और एचजेएफ के आयोजनकर्ता इन्फोर्मा मार्केट् ने ज्वैलरी कनेक्ट पटना के साथ उत्तर और पूर्वी भारत में किया विस्तार*

भारत के अग्रणी जौहरियों के लिए तीन दिवसीय भव्य शो का आयोजन पटना, बिहार में होगा

पटना, 24 अप्रैल, 2022: दिल्ली ज्वैलरी जैम फेयर (डीजेजीएफ) और हैदराबाद ज्वैलरी, पर्ल एण्ड जैम फेयर (एचजेएफ) के आयोजनकर्ता इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया (जिसे पहले यूबीएम इंडिया के नाम से जाना जाता था) ने ‘ज्वैलरी कनेक्ट पटना’ के लॉन्च के साथ उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में विस्तार किया है। प्रदर्शनी के पहले संस्करण का आयोजन 24 से 26 अप्रैल के बीच सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिहार के पटना स्थित ज्ञान भवन में होगा। सामरिक लोकशन पर आयोजित इस शो को ज्वैलरी संगठनों जैसे एआईजेजीएफ (ऑल इंडिया ज्वैलर्स एण्ड गोल्डस्मिथ फेडरेशन) और पाटलीपुत्र सर्राफ़ा संघ का समर्थन प्राप्त है।


प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सैयद शहनवाज़ हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार द्वारा किया गया। इस मौके पर मौजूद अन्य दिग्गजों में श्री पंकज अरोड़ा, अध्यक्ष एआईजेजीएफ; श्री अशोक वर्मा, अध्यक्ष बिहार एआईजेजीएफ; श्री बिनोद वर्मा, अध्यक्ष, पाटलीपुत्र एसोसिएशन; श्री योगेश मुद्रास, मैनेजिंग डायरेक्टर, इन्फोर्मा मार्केट्स इंडिया और मिस पल्लवी मेहता, ग्रुप डायरेक्टर, इन्फोर्मा मार्केट्स इंडिया मौजूद थे। प्रदर्शनी के पहले दिन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री तारकिशार प्रसाद जी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


तीन दिवसीय ज्वैलरी कनेक्ट पटना के दौरान शीर्ष पायदान के जौहरियों, आयात एवं निर्यात कारोबारियों एवं ओद्यौगिक संगठनों की ओर से बेहतरीन आभूषणों और उत्कृष्ट कारीगरी से युक्त कलेक्शन को पेश किया जाएगा। शो में 150 से अधिक पारम्परिक, आधुनिक डिज़ाइनर ब्राण्ड हिस्सा लेंगे। 60 से अधिक एक्ज़हीबिटर प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं जो सोने, हीरे, चांदी, मोती के आभूषणों, सेमी-फिनिश्ड उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा यह प्रदर्शनी रत्नों एवं घड़ियों के निर्माताओं, उपकरणों, आपूर्ति श्रृंखला, सॉफ्टवेयर एवं तकनीकों, कीमती धातुओं एवं आभूषण के कारोबारियों, पैकेजिंग एवं डिस्प्ले, हॉलमार्कर्स आदि सभी को एक ही मंच पर लेकर आएगी। कारोबार एवं सरकार के प्रतिनिधि भी इस आयोजन के साथ जुड़े हुए हैं। शो में भारत के विभिन्न शहरों जैसे पटना, मुंबई, कोलकाता, राजकोट और दिल्ली हिस्सा ले रहे हैं, इसक अलावा बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, यूपी और नेपाल के आभूषण समुदाय भी इस मंच के माध्यम से प्रदर्शन करेंगे।


उत्तरी एवं पूर्वी भारत के लिए बहु-प्रतीक्षित एक्सपो-ज्वैलरी कनेक्ट पटना के पहले संस्करण के लॉन्च पर बात करते हुए श्री योगेश मुद्रास, मैनेजिंग डायरेक्टर, इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम उत्तर और पूर्वी भारत के साथ वापसी कर रहे हैं, इस बार हम बिहार में अपने शो का आयोजन करने जा रहे हैं, जहां आभूषण समुदाय के लिए अपार संभावनाएं हैं। भारतीय रत्न एवं आभूषण सेक्टर, दुनिया में सबसे बड़ा है, जो दुनिया भर में आभूषणों की खपत में तकरीबन 29 फीसदी का योगदान देता है। यह सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाला महत्वपूर्ण क्षेत्र भी है, ऐसे में इस क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता है। अच्छी बात यह है कि केन्द्रीय बजट 2022-23 में इस सेक्टर में सुधार के लिए सकारात्मक कदम उठाए गए हैं जैसे कट और पॉलिश्ड हीरों तथा रत्नों पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी तक कम करना और एमएसएमई के लिए ईसीएलजीएस का विस्तार जिससे आने वाले साल में उद्योग जगत के समग्र विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। उत्तर और दक्षिण में सफलतापूर्वक प्रदर्शनियों के आयोजन के बाद, अब हम बिहार एवं आस-पास के विक्रेताओं और खरीददारों के साथ जुड़ने जा रहे हैं। यह विस्तार आभूषण कारोबार का पैमना बढ़ाने तथा देश के विभिन्न हिस्सों के रूझानों को उत्तर एवं पूर्वी भारत में लाने में मदद करेगा।"


ज्वैलरी कनेक्ट पटना में इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के साथ एसोसिएशन पर बात करते हुए अशोक कुमार वर्मा, बिहार अध्यक्ष, एआईजेजीएफ ने पटना बिहार में एक्सक्लुज़िव बी2बी ज्वैलरी शो के लॉन्च के लिए इन्फोर्मा मार्केट्स को बधाई दी। ‘‘ज्वैलरी कनेक्ट पटना एक आकर्षक शो है जो ज्वैलरी के नए रूझानों, आकर्षक डिज़ाइनों के साथ-साथ कारोबार के भी लुभावने अवसर लेकर आएगा। यह उद्योग जगत में शीर्ष पायदान के निर्माताओं की ओर से हर तरह के आभूषण उपभोक्ताओं के लिए पेश करेगा। हमें गर्व है कि हमें इनफोर्मा मार्केट्स के साथ साझेदारी का मौका मिला है। मैं एआईजेजीएफ के सदस्यों एवं पूर्वी भारत के जौहरियों को प्रोत्साहित करता हूं कि दिए गए लिंक पर पहले से रजिस्टर कर लें और हमें अपना पूरा समर्थन दें।”


इस मौके पर बिनोद कुमार, अध्यक्ष, पाटलीपुत्र सर्राफ़ा संघ, बिहार ने कहा, ‘‘इन्फोर्मा मार्केट्स के साथ साझेदारी बिहार के जौहरियों के लिए नए मार्ग प्रशस्त करेगी, उन्हें कारोबार के अवसर उपलब्ध कराएगी। भारत में इन्फोर्मा मार्केट्स की प्रतिष्ठा सर्वव्यापी है, जिसे बी2बी आभूषण प्रदर्शनियों में पेशेवर एवं गुणवत्तापूर्ण अंदाज़ के लिए जाना जाता है। दिल्ली एवं हैदराबाद ज्वैलरी और जैम फेयर जैसी सफल प्रदर्शनियों के आयोजन के साथ इन्फोर्मा मार्केट्स ने हमेशा नए मार्ग प्रशस्त किए हैं। ज्वैलरी कनेक्ट पटना को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं, हमें विश्वास है कि यह शो ज़बरदस्त सफल होगा। मैं प्रदर्शकों से आग्रह करता हूं कि इस शो में हिस्सा लेकर इस अवसर का लाभ उठाएं।’


बी2बी एक्स्पो में जाने-माने प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं जैसे बीजी प्लेटिनम; चारू चेन एण्ड ज्वैल्स प्रा. लिमिटेड; चेन गंगा, क्रिएटिव ज्वैल, ज्वैल्स और राजपुताना; एमआर परमार गोल्ड; मैजिक गोल्ड; मन्नत द ज्वैलर्स, जालान्स जैम एण्ड ज्वैलरी क्रिएशन, पन्नालाल एण्ड सन्स ज्वैलर्स; रिश्विक ज्वैल्स प्रा. लिमिटेड, शुभ आर्ट ज्वैलर्स; एसएल गोल्ड; वृंदावन युनिट ऑफ डायमण्ड क्राफ्ट आदि।

ज्वैलरी कनेक्ट पटना 2022 को सुरक्षा एवं यात्रा संबंधी सुरक्षा के सभी निर्देशों- ऑल सिक्योर एण्ड टै्रवल सेफ्टी गाईडलाईन्स- का अनुपालन कर रहा है, सुरक्षा की यह पहल इन्फोर्मा द्वारा इसके प्रदर्शकों, उपस्थितगणों, आगंतुकों, प्रवक्ताओ एवं प्रायोजनकर्ताओं और उपभोक्तओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेश की गई है। न्यू नॉर्मल के दौरान फिज़िकल प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए इसे पेश किया गया है। ऑल सिक्योर शो में हिस्सा लेने वाले प्रदर्शकों और आगंतुकों को आश्वासन एवं आत्मविश्वास देती है कि वे एक सुरक्षित एवं नियन्त्रित वातावरण में हैं। ये अन्तर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल्स, सामाजिक दूरी, सुरक्षा एवं पहचान, सफाई एवं हाइजीन तथा विस्तृत संचार के सिद्धान्तों पर आधारित हैं।
 

0 Response to "डीजेजीएफ और एचजेएफ के आयोजनकर्ता इन्फोर्मा मार्केट् ने ज्वैलरी कनेक्ट पटना के साथ उत्तर और पूर्वी भारत में किया विस्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article