-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

नीतीश कुमार ने रोजेदारों का किया स्वागत

नीतीश कुमार ने रोजेदारों का किया स्वागत

नीतीश कुमार ने रोजेदारों का किया स्वागत


शमीमउद्दीन अहमद मुनअमी ने करायी दुआ;

इस अवसर पर इफ्तार के पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनअमी ने रमजान एवं रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामूहिक दुआ की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित आमंत्रित अतिथियों ने सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए खुदा-ए-ताला से दुआयें कीं. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि आप सभी को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.हर वर्ष इसका आयोजन होता रहा है. पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण इफ्तार का आयोजन नहीं हो सका .रोजे की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कई बातें कही गई हैं. .सभी लोगों को मिलजुल कर प्रेम के साथ रहना है.

इफ़्तार पार्टी में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन सहित केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल, विधान पार्षद सह राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसुरत राय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत,परिवहन मंत्री शीला कुमारी, अनुसूचित जात एवं अनुसूचि कल्याण राज, मंत्री संतोष कुमार सुमन, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री मंत्री सुनील कुमार, निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रामकृपाल यादव, सांसद प्रिंस राज,पूर्व मंत्री मोनाज़िर हसन,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज़ , बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद इर्शादुल्लाह, हज कमिटी के चेयरमैन मोहम्मद इलियास उर्फ सोनू बाबु,सहित अन्य विधायकगण, विधान पार्षदगण, राज्य के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे.
 

0 Response to "नीतीश कुमार ने रोजेदारों का किया स्वागत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article