-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना द्वारा एक दिवसीय औद्योगिक जागरूकता अभियान का आयोजन जे. डी. महिला कॉलेज, पटना में किया गया

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना द्वारा एक दिवसीय औद्योगिक जागरूकता अभियान का आयोजन जे. डी. महिला कॉलेज, पटना में किया गया

जे. डी. महिला कॉलेज, पटना में काफी बड़ी संख्या में अध्यापकों एवं भावी उद्यमियों ने इसमें भाग लिया. सबसे पहले रविकान्त, सहायक निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना द्वारा सभी का इस कार्यक्रम में स्वागत किया गया. इसका कार्यक्रम का उदघाटन संयुक्त रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना, भारत सरकार के निदेशक प्रदीप कुमार, आई. ई.डी. एस. एवं जे. डी. महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो (डॉ) मीरा कुमारी द्वारा किया गया.







इसके उपरांत उदघाटन सत्र में निदेशक प्रदीप कुमार, आई. ई.डी. एस. द्वारा भावी उद्यमियों का आवाहन किया गया कि वो आगे आयें और अपना उद्यम स्थापित करें और रोज़गार की समस्या का स्थायी समाधान करें और इसके लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना सदैव आपके सहयोग को तत्पर है. उन्होंने विस्तृत रूप से एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्कीम (चैंपियंस, सीजीटीएमएसई, पी.पी.पी.) की जानकारी उपस्थित भावी उद्यमियों को दी.

प्राचार्या प्रो (डॉ) मीरा कुमारी द्वारा उद्यमिता के लिए जागरूक किया गया. डॉ कुमारी ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन की भावना को मजबूत करने पर बल दिया. इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ नंदिनी मेहता एवं दर्शनशास्त्र विभाग की प्रमुख प्रोफेसर वीणा कुमारी भी मौजूद थीं और उन्होंने भी प्रतिभागियों को स्वयं के उद्यम को लगाने हेतु प्रोत्साहित किया.

इसके उपरांत तकनीकी सत्र में भावी उद्यमियों को इसके उपरान्त उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसन्धान संस्थान, बिहार सरकार के पूर्व निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने विभिन उदाहरणों के माध्यम से स्वयं के उद्यम होने के महत्व बताया और आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया. उन्होने विभिन्न केस अध्ययन द्वारा उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और स्वयं का मालिक बनने के लिए उत्प्रेरित किया. इसके उपरांत लीड बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अशीम कुमार सिन्हा द्वारा भावी उद्यमियों को बैंक की विभिन्न स्कीम की जानकारी दी गयी और बैंक से सम्बंधित अन्य जानकारी विस्तृत रूप से दी गयी. जिला उद्योग केंद्र, पटना से प्रबंधक नीता वर्मा ने भी इस अवसर पर बिहार सरकार की विभिन्न स्कीम की जानकारी विस्तृत रूप से भावी उद्यमियों को दी. इसके उपरान्त रविकान्त, सहायक निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना द्वारा एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्कीम का प्रस्तुतीकरण दिया. इसके उपरान्त प्रश्नोत्तर कार्यक्रम हुआ और उपस्थित विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नों का उचित उत्तर दिया गया.

कार्यक्रम का समापन अर्थशास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ नंदिनी मेहता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया. इस कार्यक्रम का समन्वयन रविकांत, सहायक निदेशक ने किया.इस कार्यक्रम में मौजूद रहे डॉ हिना रानी
 

0 Response to "सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना द्वारा एक दिवसीय औद्योगिक जागरूकता अभियान का आयोजन जे. डी. महिला कॉलेज, पटना में किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article