-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

गंगा ब्राह्मण परिवार, पटना सिटी द्वारा स्थानीय गुरु गोबिंद पथ स्थित भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

गंगा ब्राह्मण परिवार, पटना सिटी द्वारा स्थानीय गुरु गोबिंद पथ स्थित भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया



गंगा ब्राह्मण परिवार, पटना सिटी द्वारा स्थानीय गुरु गोबिंद पथ स्थित भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।वर्ष1993 में स्थापित गंगा भ्रमण परिवार वर्षानुवर्ष सामाजिक सौहार्द एवं परस्पर सहयोग-सहकारिता को बढ़ाने देने हेतु होली मिलन समारोह का आयोजन करता रहा है।इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों ने एक- दूसरे को टोपी पहनाकर तथा गुलाल लगाए। मौके पर उपस्थित ढप- मंडली ने ढोलक ,मंजीरे और झंझरी की ताल पर पारंपरिक लोकगीत गाकर सबको रस और रंग में शराबोर कर दिया। 

    कार्यक्रम में लकी ड्रॉ द्वारा मूर्ख-श्रेष्ठ ,मूर्ख-गौरव एवं मूर्ख-शिरोमणि आदि का चयन किया गया तथा उन्हें व्यंग्यात्मक उपहार देकर सम्मानित किया गया।

      कार्यक्रम में पुरुषोत्तम दास पोद्दार ,गोविंद मिश्र, अशोक अग्रवाल, किशोर सराफ, डॉ०कैलाश प्रसाद लाडिया,शिवप्रसाद मोदी, भोलाशंकर महेशका ,पवन दलानिया ,श्याम मिश्र ,गिरिधारीलाल अग्रवाल , महावीर मोदी ,भीमराज जैन, रमेश सुल्तानिया नरेश गोयनका, संजय मिश्र, ललित अग्रवाल, विजय झुनझुनवाला,पारस पटेल, भोला भंडारी, अशोक बूबना आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी- शिक्षाविद विजय कुमार सिंह ने किया।

     -विजय कुमार सिंह, संयोजक
 

0 Response to "गंगा ब्राह्मण परिवार, पटना सिटी द्वारा स्थानीय गुरु गोबिंद पथ स्थित भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article