दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा राज्य के कभी सर्वप्रमुख बिस्कुट कंपनी रहे 'लकी बिस्कुट कंपनी' के स्वामी तथा उत्कट धर्मानुरागी चंद्रदीप नारायण बरेरिया की 15वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया
पटना सिटी। दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा राज्य के कभी सर्वप्रमुख बिस्कुट कंपनी रहे 'लकी बिस्कुट कंपनी' के स्वामी तथा उत्कट धर्मानुरागी चंद्रदीप नारायण बरेरिया की 15वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया। सभा का आयोजन स्थानीय गांधी सरोवर पानी टंकी के सम्मुख नामपट्ट-स्थल पर संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सुप्रसिद्ध कानूनविद् एवं स्तंभकार विराग गुप्ता ने कहा कि चंद्रदीप बाबू सचमुच व्यापार के संत थे। उन्होंने अपनी अनुशासन प्रियता ,विनम्रता तथा व्यापार- कौशल की बदौलत न केवल अपनी कंपनी बल्कि व्यापार को भी एक अतिरिक्त मर्यादा प्रदान की ।श्री गुप्ता ने आगे कहा कि उनके सरीखे लोग अब दुर्लभ हो गए हैं। सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व आरक्षी उपाधीक्षक विजय कुमार यादव ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रदीप नारायण बरेरिया जी सचमुच व्यापार के संत थे तथा उन्हें यही बात सबसे जुदा करती है ।उनके व्यक्तित्व में व्यापार की भौतिकता के साथ ही गायत्री समाज से जुड़कर दिये गए योगदान-अवदान उनके व्यक्तित्व का सबसे अनुपम पक्ष था।उनकी अनुशासनप्रियता,उद्यमशीलता तथा सबके प्रति स्नेह-अनुराग उन्हें अनुपम व्यक्तित्व का स्वामी बनाता है ।अपने अध्यक्षीय संबोधन में न्यास अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने स्व० बरेरिया को नगर की अमूल्य निधि बताते हुए उनके आचार ,विचार एवं व्यवहार को अनुकरणीय बतलाया।उन्होंने आगे बतलाया कहा कि न्यास ने वर्ष 2022 को 'बुजुर्ग स्मृति वर्ष 'के रूप में समर्पित करने तथा उस दिशा में कार्यक्रमों द्वारा प्रचार- प्रसार करने का अपना संकल्प दोहराया।हरिद्वार से भेजे गए विशेष वीडियो संदेश के माध्यम से स्वनामधन्य राम कथावाचक आचार्य डॉ० चंद्रभूषण मिश्र ने स्व० बरेरिया को अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा -" स्वनामधन्य चंद्रदीप नारायण बरेरिया जी जमीनी हकीकत को आत्मसात करनेवाले एक कर्मठ व्यक्ति थे जिन्हें इत्र की सुगंध से ज्यादा परिश्रम के पसीने की गंध प्रिय थी जो दिखावा में नहीं ,कारगर परोपकारिता में अपना सहयोग बांटते हैं ,अपने परिवार के साथ सदा प्रगति पथ पर अग्रसर रहे..."
इस अवसर पर दर्जनों भर बच्चों के बीच हाइजीन किट का वितरण कर स्वच्छता का संदेश दिया गया । कार्यक्रम में डॉ० राजीव गंगाल ,मिथिलेश सिंह ,नवीन रस्तोगी,संजय रॉय,रघुनाथ प्रसाद, सुरेंद्र गोप, प्रशांत बरेरिया ,डॉ० तुषार आर्य ,मनीष जेतली ,राजीव कुमार ,कॉ०ललन यादव, पंडित भूपाल मिश्र, देवेंद्र प्रसाद यादव,राजकुमार नौगरैया, अनिल कुमार यादव,शम्भू राय,रामसेवक प्रसाद,सुबोध बरेरिया ,पिंकू शुक्लाआदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन न्यास महासचिव विजय कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी सतीश चंद्र बरेरिया ने किया। -विजय कुमार सिंह ,महासचिव, दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास
0 Response to "दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा राज्य के कभी सर्वप्रमुख बिस्कुट कंपनी रहे 'लकी बिस्कुट कंपनी' के स्वामी तथा उत्कट धर्मानुरागी चंद्रदीप नारायण बरेरिया की 15वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें