देश के विशेषज्ञ डाक्टरों की सेवाएं अब पटना में उपलब्ध
कोरोना/ओमिकरोन के संबंध में घर बैठे वीडियो कॉल के माध्यम से दिल्ली के डॉक्टरों से सलाह की भी सुविधा
पटना 14 जनवरी 2022: बिहार की जनसंख्या करीब 10 करोड़ है और आंकड़ो के अनुसार बिहार में मेडिकल और हेल्थ संबंधी सुविधायें सबको उपलब्ध नहीं हैं। इसके चलते हर साल बिहार से लाखों की संख्या में लोग दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में इलाज कराने जाते हैं। बिहार में हर 17000 लोगोँ के लिए एक डॉक्टर उपलब्ध है। भारत में सबसे कम डॉक्टर वाले प्रदेशों में से एक अपना बिहार है। कोरोना महामारी से झूझ रहे हमारे बिहार के लोगों को बाहर जा कर इलाज न कराना पड़े इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली के कुछ डॉक्टरों ने मिल कर डा. गुड डीड क्लीनिक (Dr. Good Deed clinic) नामक एक नये प्रकार के क्लिनिक की स्थापना की है। इस क्लिनिक के माध्यम से बिहार के लोग, पटना में ही देश के प्रसिद्ध एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह कर पाएंगे।
डा. चन्द्रिल चुग सीनियर न्योरोलॉजिस्ट एवं निदेशक डा. गुड डीड क्लीनिक ने कहा कि अनगिनत मरीज़ जिनको दिल्ली जा कर इलाज कराने की वजह से अपना धन और समय खर्च करना पड़ता था अब वे दोनों ही बचा पाएंगे। इस क्लिनिक का उदेश्य है बिहार की जनता को सही डॉक्टरी सलाह और दिशा देना जिससे उनका शोषण न हो सके और अन्यथा धन न व्यर्थ हो।
Dr. Good Deed क्लिनिक गरीबों के लिए फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन भी करेगा जिसमे दिल्ली के वरिष्ठ और जाने माने डॉक्टरों को बुलाया जायेगा। ज़्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज बिना दिल्ली गए ही हो जाय, ऐसा इस क्लिनिक का उद्देश्य है। इस क्लिनिक पर न्यूरो गस्ट्रो लीवर, सुगर, थाइरोइड, ब्लड प्रेशर जैसे सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
इस कोरोना/ओमिकरोन बीमारी से बचने के लिए घर बैठे वीडियो कॉल पर दिल्ली के डॉक्टरों से सलाह ली जा सकती है। कोरोना से बचाव ही सबसे कारगर तरीका है इस बीमारी से बचने के लिए। वैक्सीन लगवाऐं और मास्क पहन के रखें अथवा उचित दूरी बनाये रखें। बीमार होने के लक्षण होने पर घर पर ही रहें और गरम पानी का सेवन करें। कोरोना से डरें नहीं अथवा उसका इलाज सही समय पर करवायें। कोरोना का डर बीमारी से ज्यादा हानि पहुंचाता है इसलिए संयम से काम लें।
गले में दर्द, बुखार, बदन दर्द, नजला और खाँसी होने पर टेस्टिंग करवायें और डॉक्टर से मिलें। योग और प्राणायाम करें। ध्यान रखें की वैक्सीन आपको गंभीर कोरोना से बचाती है, इसलिए हमेशा मास्क पहने और हाथों को बार बार धोएं।
कोरोना और अन्य बीमारियों से बचने के लिए अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं। फल, सब्जी़ और सात्विक भोजन का सेवन करें। मैदा, प्रोसेसेड खाने और मादक पदार्थों से दूर रहें। तुम्बाकु, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि का सेवन न करें। ये उपाए न केवल आपको कोरोना से अथवा सभी बीमारियों से बचाएंगे। याद रहे की हमारा स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है।
0 Response to "देश के विशेषज्ञ डाक्टरों की सेवाएं अब पटना में उपलब्ध"
एक टिप्पणी भेजें