पटना के तख्त साहिब के मुख्यग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह का इलाज के दौरान हुआ निधन
भाई राजेन्द्र सिंह ने आत्महत्या की कोशिश की थी या फिर कोई साजिश रची गई, इस सवाल का जवाब फिलहाल नहीं मिल पाया है। परिजनों और पुलिस को उनके बयान का इंतजार था।
भाई राजेंद्र सिंह गुरुवार की सुबह अपने कमरे में जख्मी हालत में पाए गए थे। घटना की जानकारी होते ही गुरुघर में अफरातफरी मच गई थी। उन्हें आनन फानन में जीजीएस अस्पताल ले जाया गया। यहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। मुख्यग्रंथी अपनी पत्नी के साथ तख्त परिसर में लंगर हॉल के पीछे एक कमरे में रहते थे। गुरुवार की सुबह पत्नी दूसरे कमरे में काम कर रही थी, अचानक उन्होंने देखा कि वृद्ध राजेन्द्र सिंह अपने बेड पर गिरकर छटपटा रहे हैं। उनकी गर्दन से खून निकल रहा है। घटना की जानकारी होते ही सेवादार व परिजन पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
जीजीएस अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अलख प्रसाद ने बताया कि गले का ट्रेकिया कटने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया
0 Response to "पटना के तख्त साहिब के मुख्यग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह का इलाज के दौरान हुआ निधन"
एक टिप्पणी भेजें