बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा श्री अहिबरन महाराज जी के जयंती के उपलक्ष में कंबल वितरण किया गया
रविवार, 16 जनवरी 2022
Comment
बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा श्री अहिबरन महाराज जी के जयंती के उपलक्ष में दिनांक 16,1, 2022 दिन रविवार समय दोपहर 12:00 स्थान वरना बाल भवन विंध्यवासिनी पथ कदमकुंआ पटना में कंबल वितरण किया गया यह आयोजन बरनवाल भवन न्यास पटना श्री भारतवर्षीय वर्णवाल वैश्य महासभा पटना महानगर बनने बालकल्याण बिहार पटना एवं प्रबुद्ध महिला समिति पटना के द्वारा ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया
इस शुभ अवसर पर बरनबाल भवन के अध्यक्ष सर्व श्री प्रदीप कुमार वर्णवाल संजय कुमार वर्णवाल रवि कुमार मुन्ना जयशंकर प्रसाद अनिल कुमार गुप्ता बबलू जी विवेक हर्ष देव रतन प्रसाद लीलाधर जी अनूप भारतीय मुकेश कांत दीपक कुमार सुनील कुमार प्रिंस कुमार राजू रीना कुमारी वर्णवाल कल्याणी वर्णवाल कोमल बरनवाल पुष्पा धन्यवाद पूनम वर्णवाल प्रियंका राय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
0 Response to "बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा श्री अहिबरन महाराज जी के जयंती के उपलक्ष में कंबल वितरण किया गया"
एक टिप्पणी भेजें