-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

BIHAR CORONA UPDATE : बिहार में मिले 35सौ से ज्यादा कोविड मरीज़ , पटना में भी मिले 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस

BIHAR CORONA UPDATE : बिहार में मिले 35सौ से ज्यादा कोविड मरीज़ , पटना में भी मिले 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस

SR NEWS BIHAR NETWORK BIHAR CORONA UPDATES: पिछले दिनों की तुलना बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई है। बिहार में कोरोना संक्रमित नए मरीज पहले की अपेक्षा कुछ कम मिले हैं। बिहार में आज कुल 3526 कोरोना के नए मामले मिले हैंजबकि पटना में 1035 नए केसेज सामने आए हैं। बिहार में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 33122 हो गयी है।

कोरोना के पुराने आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो कल यानी रविवार को बिहार में कुल 5410 नए मामले मिले थे वही शनिवार को 6325 का आंकड़ा था। वही पटना में रविवार को कुल 1575 नए मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 2305 था। वही रविवार को एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बिहार में 35508 थी जबकि शनिवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 35916 थी


बता दें कि रविवार की तुलना आज बिहार में कुल 1884 मामले कम आए हैं जबकि पटना की बात करें तो 540 मामले कम आए हैं। बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हो गयी है। कोरोना का आंकड़ा इसी तरह कम होता रहा तो स्थिति सामान्य होते देर नहीं लगे


कोरोना जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी की जा रही है। सोमवार को भी हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना के नए आंकड़ें इस प्रकार हैं।गी।।


0 Response to "BIHAR CORONA UPDATE : बिहार में मिले 35सौ से ज्यादा कोविड मरीज़ , पटना में भी मिले 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article