-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

यूपी चुनाव के लिए मुकेश सहनी ने जारी कर दिया अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची , बोले सत्ता में होगी एंट्री

यूपी चुनाव के लिए मुकेश सहनी ने जारी कर दिया अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची , बोले सत्ता में होगी एंट्री


 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने पहली लिस्ट में 25 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के लिए वार रूम का उद्घाटन भी किया। पार्टी ने दावा किया कि दो दिन से पार्टी कार्यालय में चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी। बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ टिकट लिए पार्टी कार्यालय में जमे हुए थे।


इसी को लेकर सहनी ने पटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रत्याशियों के साथ बैठक की। सहनी ने कहा, उनकी पार्टी पूर्व घोषणा के अनुसार चुनाव में 165 सीटों पर उम्मीदवार देगी और सभी सीटों पर जीत भी दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा वीआइपी की सत्ता में एंट्री के साथ ही उत्तर प्रदेश में निषाद समुदाय को आरक्षण दिलाया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने मंगलवार को कहा कि विकासशील इंसान पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी और अपने बलबूते अकेले विरोधियों का गणित बिगाड़ेगी।

निषाद आरक्षण की रखेंगे मांग

चुनाव के बाद अपनी पार्टी को मिली सीटों से वे सरकार के सामने निषाद आरक्षण की मांग को भी रखेंगे। उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों से अपील की कि वे चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने आरोप लगाए कि यूपी में सत्ता पक्ष के लोग छल-बल के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं। देव ज्योति ने बताया कि पटना स्थित वीआइपी कार्यालय में आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव वार रूम को उद्घाटन किया, जहां से उत्तर प्रदेश चुनाव पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि सरकार बनने पर निषाद आरक्षण का काम प्राथमिकता पर किया जाएगा।

0 Response to "यूपी चुनाव के लिए मुकेश सहनी ने जारी कर दिया अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची , बोले सत्ता में होगी एंट्री"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article