-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर  जे डी विमेंस कॉलेज,पटना द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव- 2022 के उद्घाटन सत्र को एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर हिना रानी एवम उनके वालंटियर्स द्वारा कार्यक्रम को online के माध्यम से देखा गया

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जे डी विमेंस कॉलेज,पटना द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव- 2022 के उद्घाटन सत्र को एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर हिना रानी एवम उनके वालंटियर्स द्वारा कार्यक्रम को online के माध्यम से देखा गया

 

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर

जे डी विमेंस कॉलेज,पटना द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव- 2022 के उद्घाटन सत्र को एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर हिना रानी एवम उनके वालंटियर्स द्वारा कार्यक्रम को online के माध्यम से देखा गया एवम स्वामी विवेकानंद जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप जलाया गया, साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को रखा गया. इस दिन को खास बनाने के लिए एन एस एस इकाई 1 ने सोशल वॉरियर्स के 12 दिन के क्लॉथ ड्राइव में सहयोग करने का कार्य किया। यह ड्राइव बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों की सहयता करने के लिए 1जनवरी से 12 जनवरी तक के लिए शुरू की गई थी। इस ड्राइव के माध्यम से कंकरबाग, जगदेव पथ,आशियाना नगर, राजेंद्रनगर और भी कई इलाकों के लोगो को सुविधा मिली।जिनके पास इस ठंड से बचने के साधन नही थे उनलोगो को बहुत सहयोग हुया। इस कार्य के लिए सोशल वॉरियर के टीम लीडर चंदन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कॉलेज के शिक्षक एवम छात्राओ ने भी वस्त्र इकट्ठा करने में अपना पूरा योगदान दिया। मौके पर डॉ. अशोक कुमार यादव, डॉ कुमारी सीमा, डॉ सुषमा, डॉ ब्रजबाला उपस्थित थीं। 


कार्यक्रम का पूरा संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हिना रानी ने किया। 

साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, कुछ स्वयंसेवकों ने भी पुष्प अर्पण किया।

0 Response to "राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जे डी विमेंस कॉलेज,पटना द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव- 2022 के उद्घाटन सत्र को एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर हिना रानी एवम उनके वालंटियर्स द्वारा कार्यक्रम को online के माध्यम से देखा गया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article