जहरीली शराब से मौत की आशंका मकेर के थानाध्यक्ष हुए निलंबित , अब तक सारण में हुई 11 की मौत
जहरीली शराब से मौत की आशंका मकेर के थानाध्यक्ष हुए निलंबित , अब तक सारण में हुई 11 की मौत
छपरा : सारण के मकेर , अमनौर व मढ़ौरा थाना क्षेत्र में पिछले 3 दिनों में संदेहास्पद स्थिति में 11 लोगों की मौत हो चुकी है . वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मौत जहरीली शराब से हुई है .
डीएम ने भी नहीं किया है शराब से हुई मौत के सवाल का इनकार
डीएम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक का हवाला देकर आगे जांच कर करिवाई करने की कही है बात . प्रशासन द्वारा पांच लोगों की संदेहास्पद मौत की पुष्टि की जा रही है. जिसमें 2 लोगों का शव का पोस्टमार्टम कराया गया . जब मकेर थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामदगी पर एसपी संतोष कुमार ने थाना अध्यक्ष राजेश प्रसाद को निलंबित कर दिया , वहीं क्षेत्र के चौकीदार गणेश मांझी को गिरफ्तता किया गया है . मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 2 दिनों में 11 लोगों की मौत हो गई जिसमें 5 लोगों की मौत की पुष्टि की जा रही है . रामनाथ महतो सहित दो लोगों के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है . डीएम और एसएसपी ने मकेर जगदीशपुर जनता बाजार में जब छापेमारी की तब उस दौरान मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन भी किया गया . दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है
0 Response to "जहरीली शराब से मौत की आशंका मकेर के थानाध्यक्ष हुए निलंबित , अब तक सारण में हुई 11 की मौत"
एक टिप्पणी भेजें