-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

हथकरघा उत्पादों के उचित मूल्य एवं कौशल को पहचान मिलेगी। हथकरघा बुनकर और श्रमिकों के जीवन में आएगी खुशहाली...उपमुख्यमंत्री

हथकरघा उत्पादों के उचित मूल्य एवं कौशल को पहचान मिलेगी। हथकरघा बुनकर और श्रमिकों के जीवन में आएगी खुशहाली...उपमुख्यमंत्री


*हथकरघा उत्पादों के उचित मूल्य एवं कौशल को पहचान मिलेगी। हथकरघा बुनकर और श्रमिकों के जीवन में आएगी खुशहाली...उपमुख्यमंत्री*

पटना 6 दिसंबर 2021

   स्थानीय गांधी मैदान में नेशनल हैंडलूम एक्सपो के उद्घाटन मौके पर संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार ने हथकरघा बुनकरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में बेहतर पहल किया है। नेशनल हैंडलूम एक्सपो के आयोजन से इनके उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने हेतु तथा इनके कौशल की पहचान में मिलेगी। 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है। 7 अगस्त 2015 से उन्होंने प्रथम राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के आयोजन की शुरुआत की है। उन्होंने इस अवसर पर आह्वान करते हुए कहा कि हथकरघा हमारा गौरव है और हमारे युवा हैंडलूम के उत्पादों को अपने फैशन और स्टाइल का हिस्सा बनाएं। हथकरघा उत्पाद को खरीदें। इससे हथकरघा बुनकरों का हौसला बढ़ेगा और हैंडलूम उद्योग को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हथकरघा उद्योग प्राचीन काल से ही हाथ के कारीगरों की आजीविका का साधन रहा है। इसलिए हमें हथकरघा उद्योग से जुड़े लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के लिए इसके अधिक-से-अधिक उपयोग के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना चाहिए। कपड़ा सेक्टर कृषि के बाद देश में दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है, जहां सबसे ज्यादा रोजगार पैदा होते हैं।


     गौरतलब है कि 6 दिसंबर से 21 दिसंबर 2021 तक चलने वाले इस नेशनल हैंडलूम एक्सपो में हैंडलूम एवं सिल्क वस्त्रों की बिक्री -सह- प्रदर्शनी लगाई गई है। इससे राज्य के हथकरघा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

     इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, उद्योग मंत्री मो० शाहनवाज हुसैन, बिहार विधान मंडल के सदस्य श्री अरुण कुमार सिन्हा, श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, निदेशक श्री पंकज दीक्षित, महापौर श्रीमती सीता साहू, उपमहापौर श्रीमती रजनी देवी, विशेष सचिव श्री दिलीप कुमार, श्रीमती लाजवंती देवी, श्री अतुल प्रसाद सहित उद्योग एवं हथकरघा निदेशालय से जुड़े अधिकारी एवं कारीगर उपस्थित थे।

0 Response to "हथकरघा उत्पादों के उचित मूल्य एवं कौशल को पहचान मिलेगी। हथकरघा बुनकर और श्रमिकों के जीवन में आएगी खुशहाली...उपमुख्यमंत्री"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article