-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

वार्ड सचिवों को फिर से बहाल किया जाए अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन: आप

वार्ड सचिवों को फिर से बहाल किया जाए अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन: आप

वार्ड सचिवों को फिर से बहाल किया जाए अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन: आप

पटना/25 दिसंबर 2021

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश एवं प्रदेश मीडिया समन्वयक राजेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए वार्ड सचिवों को फिर से बहाल करने की मांग की है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वार्ड सचिवों को फिर से बहाल नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगा।



अपने हक हुकूक की मांग कर रहे वार्ड सचिवों पर सरकार की तानाशाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर पहुंचा जहां पंचायत वार्ड सचिव संघ के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें संसद में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से निवेदन किया गया है कि इस ज्वलंत मुद्दे को संसद में उठाने की कृपा करें।

 

आप नेताओं ने बताया कि इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी बेहद संजीदा और संवेदनशील है। जिन लोगों ने इतना समय समाज की सेवा में लगाया उसे इस प्रकार दरबदर करना बिहार सरकार के तुगलकी और तानाशाही विचारधारा को दर्शाता है।

 

पंचायत वार्ड सचिव पूरी निष्ठा लगन और ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करते आ रहे थे। बिहार सरकार द्वारा आदेश जारी कर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है जो संवेदनहीनताकी पराकाष्ठा है। एक और जहां सरकार 1900000 रोजगार का वादा कर सत्ता में आई थी वहीं इस प्रकार लोगों को रोजगार से वंचित करना शर्मनाक है।

 

उन्होंने कहा कि अगर पंचायत वार्ड सचिवों को शीघ्र बहाल नहीं कराया गया तो आम आदमी पार्टी द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सीधे-सीधे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पूंजीवादी लोगों और भ्रष्टाचारियों की संरक्षक है।

 

उन्होंने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सरकार से पूछा कि इन पंचायत वार्ड सचिवों का गुनाह क्या है। नेता द्वय ने कहा कि अल्प वेतनभोगी यह कर्मचारी आज दर दर की ठोकर खाने को बाध्य हैं। जल्द ही इनकी फिर से बहाली की जाए अन्यथा इसके परिणाम दूरगामी होंगे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र चौधरी, चंद्रभूषण कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

0 Response to "वार्ड सचिवों को फिर से बहाल किया जाए अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन: आप"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article