श्री श्री छट पूजा समिति कठौतिया गली पटना सिटी द्वारा जनता होटल मोड़ पटना सिटी में 251 वर्तियो को 51 पूजा सामग्री वितरण किया गया
आज श्री श्री छट पूजा समिति कठौतिया गली पटना सिटी द्वारा जनता होटल मोड़ पटना सिटी में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर आर्थिक रूप से गरीब फेरी करने वाले , रिक्सा चलाने वाले , फुटपात पर कारोबार करने वाले जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर 251 वर्तियो को 51 पूजा सामग्री सहित दौरा , सूप , केला का गौध , आम का लकड़ी , 250 ग्राम शुद्ध घी , साड़ी , चांदी का बिछिया , गन्ना , अनानास , गगरा नींबू , सेब , पानीफल , संतरा , मूली , हुमाद , कपूर , माचिस , मोमबत्ती एवम् नासपाति ईत्यादि सामग्री का सम्पूर्ण पूजा सामग्री का वितरण सेवा शिविर के माध्यम से किया गया । इस सेवा शिविर के उद्घाटनकर्ता माननीय महापौर श्रीमती सीता साहू जी एवम् पटना दूरदर्शन के निदेशक राजकुमार नाहर जी के द्वारा किया गया । इस सेवा शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इस शिविर के अयोजकगण सपत्नीक शामिल हुए ।
और पति पत्नी के संग 11 जोड़े मिलकर परवैतीन को श्रमदान कर 251 दौरा का वितरण किए । इस अवसार पर पूजा समिति के वरीय पदाधिकारी सह जदयू नेता पटना साहिब विधानसभा कन्हाई पटेल ने कहा कि इस पूजा समिति के तमाम सदस्यगण हफ्तों से अपने कारोबार को छोड़कर बिना किसी से चंदा लिए हुए तन मन धन से छट वर्तियों के सेवा में अपने निजी प्रयास से तत्पर है । सत्य सनातन के सच्चे ध्वजवाहक बनकर श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित है । ऐसे साथियों पर हमे गर्व है । इस सेवा शिविर में कन्हाई पटेल , मनोज कुमार उर्फ मन्नू पटेल , सोनू पटेल , रामनाथ यादव , शत्रुहन यादव , जितेंद्र गोस्वामी , गुड्डू पटेल , लक्ष्मण सिंह , श्याम पटेल एवम् बासठ मिश्रा इत्यादि शामिल हुए ।
0 Response to "श्री श्री छट पूजा समिति कठौतिया गली पटना सिटी द्वारा जनता होटल मोड़ पटना सिटी में 251 वर्तियो को 51 पूजा सामग्री वितरण किया गया"
एक टिप्पणी भेजें