आज जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर केन्द्र का हुआ उद्घाटन
आज जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर केन्द्र ,दवाई वितरण , शीतल पेय जल व्यवस्था , खोया पाया सूचना केंद्र , में आई हेल्प यू काउंटर एवम् चाय वितरण की व्यवस्था यात्रियों , दर्शनार्थीयो एवम् श्रद्धालुओ के लिए पांच दिवसीय निशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया । इस सेवा शिविर का उद्घाटनकर्ता मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर सेराज अहमद आजमी , वरिष्ठ जदयू नेता रंजीत प्रभाकर यादव जी , वरिष्ठ जदयू नेता अंजनी पटेल और पटना जिला अध्यक्ष युवा जदयू राहुल खण्डेलवाल जी ने फीता काटकर किया ।
और अतिथियों द्वारा शिविर में अवस्थित दुर्गा माता कि प्रतिमा का दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । इस अवसर पर शिविर के उद्घाटनकर्त डॉक्टर सेराज अहमद आजमी जी ने बताया कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता । इस पावन अवसर पर सेवा शिविर के द्वारा स्वास्थ्य संबंधित जो सेवा प्रदान कि जाएगी । इसमें किसी भी प्रकार कि जरूरत के समय तन मन धन से हम तैयार है । और हम नीतीश सेना अपने अभिभावक माननीय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी के सच्चे सिपाही की तरह इस पर्व को सम्पन्न कराएंगे ।और समस्त श्रद्धालुओ पर माता रानी की कृपा बनी रहे और सबका कल्याण हो । इस अवसर पर जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता डॉक्टर सेराज अहमद आजमी , रंजीत प्रभाकर यादव , अंजनी पटेल , राहुल खण्डेलवाल , कन्हाई पटेल , कृति यादव ,शम्भू सैगल ,विक्की ककड़ , अनिमेश कुमार , कृष्णा पटेल , धर्मेन्द्र पटेल इत्यादि और समाजसेवी रोटेरियन जगन्नाथ , राजेश चंद्रवंशी , डॉक्टर अजहर एवम् अन्य शामिल होकर दर्शनार्थियो को अपना सेवा प्रदान किए ।
0 Response to "आज जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर केन्द्र का हुआ उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें